किराना कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी में ये मिला अहम सुराग




नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मीकि के भाई नरेंद्र वाल्मीकि के नाम पर 50 लाख रंगदारी के मुकदमे में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस ने इस रंगदारी प्रकरण में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पीड़ित किराना कारोबारी को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करा दी है। जल्द ही पुलिस रंगदारी के इस केस का पटाक्षेप कर देंगी। जिस व्यक्ति नरेंद्र वाल्मीकि के नाम से धमकी दी गई वह फिलहाल देहरादून जेल में बंद है।
रूड़की के रामनगर निवासी राजन जौहर की सिविल लाईन क्षेत्र में किराना स्टोर है। करीब चार दिन पूर्व राजन जौहर के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय नरेंद्र वाल्मीकि के रूप में दिया। फोन करने वाले व्यक्ति ने 50 लाख की मांग की और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित राजन जौहर ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की गई तो कई चौकाने वाली बात निकलकर सामने आई है। आरोपी नरेंद्र वाल्मीकि देहरादून की सुद्दोवाला जेल में बंद है। जबकि फोन जेल से करीब दो किलोमीटर की दूरी से किया गया है। जिस नंबर से फोन किया गया वह सिम एक महिला के उपलब्ध कराया है। पुलिस केस की गंभीरता को देखते हुये गहनता से तफ्तीश कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को सुरक्षा देने के साथ ही कई दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। जल्द ही रंगदारी के प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *