कुंभ—2021 में दुनिया का सबसे बड़ा यातायात प्लान, 596 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा मेला, 500 शटल बसें भी चलेंगी




नवीन चौहान
कुंभ—2021 मेला में दुनिया का सबसे बड़ा यातायात प्लान होगा। मेला क्षेत्र हरिद्वार आने के लिए 27 मार्गों को आवागमन होगा, इनमें से चार प्रमुख मार्ग-दिल्ली-पुरकाजी- हरिद्वार, सहारनपुर-भगवानपुर-हरिद्वार, नजीबाबाद मार्ग, देहरादून मार्ग हैं। वाहनों के लिए मेला क्षेत्र में आठ किलोमीटर के दायरे में आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन सभी व्यवस्थाओं के लिए मेला अधिकारियों ने कार्ययोजना तैयार करते हुए वाहनों की पार्किंग तथा डायवर्जन के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। हरिद्वार शहर में 500 शटल बसें चलाने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई
मेलाधिकारी दीपक रावत और पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) के सभागार में महाकुंभ की यातायात व्यवस्था के संबंध में एक बैठक की। बैठक में मेलाधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक को अधिकारियों ने बताया कि यह मेला 596 हेक्टेयर क्षेत्र में आयोजित होगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा यातायात प्लान है। उन्होंने यह भी बताया कि हरिद्वार आने के कुल 27 मार्ग हैं, इनमें से चार प्रमुख मार्ग-दिल्ली- पुरकाजी-हरिद्वार, सहारनपुर-भगवानपुर-हरिद्वार, नजीबाबाद मार्ग, देहरादून मार्ग हैं। बैठक में बताया गया कि आठ किलोमीटर के दायरे में आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। बैठक में पार्किंग से घाटों की दूरी, सहारनपुर, देहरादून-ऋषिकेश, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि विभिन्न स्थानों/राज्यों से आने वाले व जाने वाले वाहनों की पार्किंग तथा डायवर्जन के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। बैठक में पैदल यातायात किन-किन रास्तों से होते हुए स्नान घाटों पर पहुंचेगा, आपातकालीन क्या-क्या प्लान रहेंगे, आखाड़ों का प्रवेश तथा वापसी कहां से होगी आदि के संबंध में विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा हुई।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों से जानकारी ली कि पिछले कुंभ से अब तक गाड़ियों की संख्या में कितनी बढ़ोत्तरी हुई, का संज्ञान लेते हुए पूरी व्यवस्थाएं की जाएं। बैठक में हरिद्वार शहर में 500 शटल बसें चलाने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई तथा बसों के सुचारू संचालन के लिए इनमें जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
मेलाधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक ने यातायात व्यवस्था के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुंभ को लेकर जारी एसओपी का पूर्ण रुप से पालन कराने का निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर अपर मेलाधिकारी डाॅ ललित नारायण मिश्र, रामजी शरण शर्मा, एमडी परिवहन निगम रणवीर चौहान, जीएम उत्तराखण्ड परिवहन निगम दीपक जैन, सेक्टर मजिस्टेट अजय वीर, योगेश मेहरा, माया दत्त जोशी, प्रेमलाल, सीओ कुंभ प्रकाश देवली, आरटीओ, प्रवर्तन, संदीप सैनी, एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *