रोजगार मेले में राज्यमंत्री ऊर्जा ने चयनित अभ्यर्थियो को दिये नियुक्ति पत्र




मेरठ। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0) के अन्तर्गत कृषक इण्टर कालेज, मवाना, विकास खण्ड-मवाना, मेरठ में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 14 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया।

इन कम्पनियों ने कंज्यूमर केयर, सेल्स एग्जीक्यूटीव, जीओ पॉइन्ट मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्यूरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ट्रेनी ऑपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थीं। कम्पनियों द्वारा न्यूनतम 10000 रू0 और अधिकतम 25000 रू0 मासिक वेतन ऑफर किया गया। रोजगार मेले में 411 अभ्यर्थियों में, जोकि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 204 अभ्यर्थियों का कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त चयन किया गया।

कार्यक्रम का उद्धाटन डॉ0 सोमेन्द्र तोमर, मा0 राज्यमंत्री (ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उ0प्र0 सरकार) द्वारा किया गया। अपने उद्धबोधन में राज्यमंत्री द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भरता के लिए सतत् प्रयासरत रहने की सीख दी। रोजगार आपके द्वार” रोजगार मेले के माध्यम से एक अच्छा प्रयास है। अब रोजगार के अनेक अवसर हैं युवाओं को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए। भारत अमृत काल के दौर से गुजर रहा है, हम आज अंग्रेजों से आगे निकल चुके हैं। हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से पटरी पर दौड़ रही है।

नियुक्ति पत्र वितरण डॉ0 सोमेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री (ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उ0प्र0 सरकार) द्वारा किया गया। खण्ड विकास अधिकारी, प्रधानाचार्य एवं अन्य अतिथिगणों के समक्ष चयनित 204 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 35 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किये।

कार्यक्रम का संयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की जनपदीय इकाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक शशि भूषण उपाध्याय तथा जयभगवान ने सभी प्रतिभागी युवाओं की कैरियर कांउसलिंग की। सहायक निदेशक सेवायोजन शशि भूषण उपाध्याय ने विभागों की नीतियों पर भी प्रकाश डाला।

कालेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कॉलेज परिसर में आज ऐसे आयोजनों की बहुत जरूरत है, ऐसा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी व अन्य जनपदीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में राजीव सपरा, सुदर्शन, ईश्वर, विनय गौतम, सुधीर कुमार, संदीप कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आगामी विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 29 जनवरी, 2023 को बी0पी0 इण्टर कॉलेज, भराला, विकास खण्ड-दौराला, मेरठ में किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *