अन्नपूर्णा के सेवकों से की बदतमीजी तो बर्तन के बाद मुंह धोयेंगे, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। शादी समारोह में होने वाली दबंगई से हलवाई समाज आजिज आ चुका है। शादियों में देर सबेर भोजन की व्यवस्था करना और उसके बाद बदतमीजी सहन करना हलवाई समाज के बर्दाश्त से बाहर हो गया है। भोजन कराने के उपरांत हलवाई समाज को शादी आयोजकों के हथियारों का सामना करना पड़ता है। इन सब परेशानियों से निजात पाने के लिये पंचपुरी का हलवाई समाज एकजुट हो गया है। सभी ने प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने पर भी सहमति बनाई है। इस मुहिम को भी पूरजोर तरीके से लागू करने का निर्णय किया गया है। रात्रि 12 बजे के बाद शादियों में भोजन नहीं परोसने पर भी निर्णय किया है।

पंचपुरी हलवाई समाज के मीडिया प्रभारी पंडित अधीर कौशिक ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुये हलवाई समाज का दर्द बयान किया। उन्होंने कहा कि एक शादी समारोह में उसके कारीगरों पर पिस्टल तान दी गई। इसके अलावा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि बदतमीजी करने की घटनायें अब सामान्य बात होने लगी है। उन्होंने कहा कि हलवाई समाज अन्नपूर्णा का सेवक है। सभी को भोजन कराकर बर्तन धोना जानते है तो बदतमीजी होने पर मुंह धोना भी जानते है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में जुड़ने हुये साफ सफाई करने को प्राथमिकता बताया। इसके अलावा प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध रखने का आवाहन किया। डिस्पोजल ग्लास, प्लास्टिक की चम्मच को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अगर हलवाई समाज का कोई व्यक्ति प्लास्टिक के प्रतिबंध करने के बावजूद नियम को तोड़ता है उस पर 11 हजार का जुर्माना लगाया जायेगा। समिति के अध्यक्ष सोमपाल कौशिक ने कहा कि हलवाई समाज समाजहित के कार्यो को करने के लिये प्रतिबद्ध है। प्रेस वार्ता में महामंत्री उमेश चंद्र कश्यप, चंद्र मोहन कश्यप, ललित कुमार राजपूत, योगेश कुमार शास्त्री, राजू कुमार लोधी, राजाराम लोधी, जगपाल, राजेंद्र कुमार, धाम सिंह बिष्ट और कन्हैया लाल शांति मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *