सोनू फोगस के दो चेले गिरफ्तार, कर रहे थे अवैध काम, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सट्टा कारोबारियों की नाक में दम कर दिया हैं। पुलिस सटोरियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रहीं है। सट्टा कारोबारियों के चेलों को उठाकर सलाखों के पीछे डाल रही हैं। सट्टा किंग शक्ति के बाद पुलिस ने दूसरे सट्टा किंग कहे जाने वाले सोनू फोगस के दो चेलों को सट्टा कराते हुये रंगेहाथों दबोच लिया। आरोपियो के कब्जे से करीब पौने तीन हजार की नकदी और सट्टा परर्चियां बरामद की हैं। आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव थपरियाल ने बताया कि रामलीला ग्राउंड के पास मौहल्ला घोसियान में अवैध तरीके से सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सटोरियों को पकड़ने के लिये उप निरीक्षक नितेश शर्मा, उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद और कांस्टेबल जितेंद्र की टीम बनाकर सटोरियों के ठिकानों की सुरागरसी के लिये लगा दिया गया। देर रात पुलिस टीम ने मौहल्ला घोसियान में दबिश दी। पुलिस टीम ने मौके से दो सटोरियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अंशुल पुत्र विनोद और मुर्सरत पुत्र जमशेद निवासीगण मौहल्ला घोसियान बताया। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह सोनू फोकस के इशारे पर काम करते है। आरोपियों की तलाशी ली गई तो करीब 2750 रूपया बरामद किया गया। पुलिस सोनू फोगस की तलाश में जुट गई है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *