श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनायी होली




सोनी चौहान
श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक और कार्यकर्ताओं ने अजरधाम आश्रम में दिव्यांग बच्चों के साथ होली मनायी। इस दौरान देवभूमि सिविल सोसायटी के महासचिव जेपी बड़ोनी ने भी दिव्यांग बच्चों के होली मनाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि होली भारतीय सनातन परंपरा का महत्वपूर्ण त्यौहार है। त्यौहारों से संस्कृति व धर्म की महत्ता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि होली की खुशीयों में दिव्यांग बच्चों को सम्मिलित करने से पर्व का आनन्द दोगुना हो जाता है। सभी को गरीब, असहाय बच्चों की मदद व उनके साथ खुशीयां बांटने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरत का खतरा बना हुआ है। ऐसे में होली खेलते समय बेहद सावधानी बरतें। चाईनीज रंगों के स्थान पर प्राकृतिक रंगों का उपयोग ही करें। जेपी बड़ोनी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने के साथ उन्हें भारतीय संस्कृति व परंपराओं से अवगत कराने में अजरधाम आश्रम बड़ी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को दिव्यांग बच्चों के साथ पर्व की खुशीयां बांटनी चाहिए। सोमपाल कश्यप ने कहा कि होली उमंग, उत्साह व एकता अखण्डता को दर्शाने वाला पर्व है। होली की खुशीयां मनाते समय समाज के दिव्यांगों को उसमें शामिल करें। दूसरों की सहायता करने व उनके साथ खुशीयां बांटने से विशेष आनन्द व ईश्वरीय कृपा प्राप्त होती है। इस दौरान सभी ने दिव्यांग बच्चों के साथ फूलों की वर्षा कर व चंदन का तिलक लगाकर होली खेली।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *