पुलिस ने गिरफ्तार किया एक गोतस्कर, अवैध मांस और उपकरण बरामद




नवीन चौहान.
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा गोकशी एवं अवैध पशु कटान की रोकथाम हेतु की गई कार्यवाही में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए लगभग 350 किलोग्राम पशुमांस व अवैध पशु कटान उपकरण बरामद किये हैं।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 01-06-2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि राशिद के घेर में राशिद व अन्य व्यक्ति द्वारा गोकशी व अवैध पशु कटान व गोकशी की जा रही है। जिनके पास कोई भी लाइसेंस आदि नहीं है।

इस सूचना पर हम पुलिस गण द्वारा उक्त बताए गए पते पर दबिश दी गई तो मौके से एक अभियुक्त गण अहसान पुत्र नसीम निवासी ग्राम जोरासी, थाना कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार को बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से पशु कटान करने पर गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से लगभग 350 किग्रा वजन का एक मृत गर्दन कटा भैंसवंसीय पशु एवं अवैध कटान उपकरण एक कुल्हाड़ी, एक लोहे की छुरी, एक लोहे का सुआ व मृत पशु के कान से एक पीले रंग का टैग बरामद हुआ तथा एक अभियुक्त राशिद पुत्र अनवार ग्राम जोरासी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार मौके से घेर की छत से कूद कर फरार हो गया।

उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली रूड़की में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (ठ) में मुकदमा अपराध संख्या- 418/22 अभियोग पंजीकृत करवाया गया।

गोवंश पुलिस टीम का विवरण:-
1:- उ0नि0 आशीष कुमार।
2:- का0 राजेन्द्र।
3:- का0 राकेश।
4:- का0 प्रवीण।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *