रेस्टोरेंट, यात्री प्रतीक्षालय और घर में छुपाकर रखी शराब पुलिस ने की बरामद




नवीन चौहान.
विधानसभा चुनाव के चलते अल्मोडा पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। इसीक्रम में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्ता को भी गिरफ्तार किया है।

एसएसपी अल्मोडा डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने अलग-अलग तीन मामलों में 1,88,310 रूपये की अंग्रेजी शराब बरामद कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस एवं एसओजी द्वारा गणेशीगैर धारानौला में किशन सिंह उम्र 72 वर्ष पुत्र विशन सिंह निवासी- गोलना करड़िया स्थित मकान 14 पेटी अलग अलग ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद कर किशन सिंह को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 14/2022 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

● पुलिस टीम-
1- उ0नि0 संजय जोशी चौकी प्रभारी धारानौला।
2- का0 हिमॉशू कोतवाली अल्मोड़ा
3- का0 दीपक खनका एसओजी।
4- का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी
5- का0 राजेश भट्ट एसओजी
6- का0 संदीप एसओजी।

थाना भतरौजखान-
दिनॉक- 05.02.2022 को थानाध्यक्ष अनीश अहमद द्वारा दौराने सघन चैकिंग में यात्री प्रतिक्षालय ग्राम मछोड़ में विनोद सत्यवली उम्र- 27 वर्ष पुत्र स्व0 शम्भू दत्त निवासी- मछोड़ भतरौजखान के कब्जे से तीन प्लाटिक के कट्टों से 05 पेटियों में से कुल- 239 पव्वे अलग-अलग ब्रान्ड अंग्रेजी शराब बरामद कर विनोद सत्यवली को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
● बरामदगी- 05 पेटी में 239 पव्वे अंग्रेजी शराब।
● कीमत- 26,760 रूपये
● पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष अनीश अहमद
2- का0 सतपाल सिंह
3- का0 नवीन पाण्डे

थाना चौखुटिया-
दिनॉक- 05.02.2022 को थाना चौखुटिया पुलिस एवं FST टीम द्वारा दौराने चैकिंग गिरीश चन्द्र पुत्र स्व0 कृष्णानन्द के अन्नपूर्णा होटल एवं रेस्टोरेन्ट चौखुटिया के रेस्टोरेन्ट से 03 पेटी व्हिस्की व 03 पेटी रम बरामद कर गिरीश चन्द्र को गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
● बरामदगी- 06 पेटी अंग्रेजी शराब।
● कीमत- 35000 रूपये।
● पुलिस टीम-
1- रमेश चन्द्र पाण्डे (मजिस्ट्रेट/प्रभारी एफएसटी)
2- उ0नि0 देवेन्द्र राणा एफएसटी
3- का0 दीपक कुमार एफएसटी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *