kota classes के होनहार बच्चों ने बनाया कीर्तिमान, डॉ रवि वर्मा का बढ़ाया मान





नवीन चौहान
रीक्षा में सफलता एक रात की पढ़ाई से नही मिलती। सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य को निर्धारित कर सकारात्मक सोच के साथ सतत प्रयास करते होते है। लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई करनी होती है। सफलता आपके कदमों पर खुद आकर गिरती है। कुछ ऐसा ही कारनाम किया है हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित कोटा क्लासेज के होनहार बच्चों ने।
जेईई मेन 2023 सेशन-2 की अप्रैल माह में आयोजित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके कोटा क्लासेज के डायरेक्टर डॉ रवि वर्मा का नाम एक बार फिर गौरवांवित किया और उनको गर्व की अनुभूति कराई।


निश्चित तौर पर परिश्रम इन प्रतिभागी बच्चों ने किया है। लेकिन बच्चों को लक्ष्य तक पहुंचाने में कोटा क्लासेज की एकडमिक टीम ने डायरेक्टर डॉ रवि वर्मा के निर्देशन पर कार्य करते हुए बच्चों में सकारात्मक सोच और उनकी प्रतिभा को निखारने का अभूतपूर्व कार्य किया है।

जब शनिवार को जेईई मेन 2023 सेशन-2 का रिजल्ट वेबसाइट पर आया तो रानीपुर मोड़ स्थित कोटा क्लासेस में उत्सव का माहौल दिखाई दिया। एकेडमिक टीम के चेहरे पर खुशी के भाव नजर आए तो डायरेक्टर डॉ रवि वर्मा अपने परिश्रम की सफलता पर भाव विभोर नजर आए।
एडमिन टीम ने छात्र-छात्राओं को फोन पर सम्पर्क किया और उनको रिजल्ट की बधाई दी। रिजल्ट सुनकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।


हर वर्ष की भांति कोटा क्लासेज ने अपने संस्था के कीर्तिमान को बनाए रखा। हरिद्वार को गौरवान्वित करने वाले 28 छात्र-छात्राओं ने 96 से अधिक परसेंटाइल लाकर संस्था तथा शहर का मान बढ़ाया है। संस्था के एकेडमिक हैड राजीव रंजन ने बताया कि इस वर्ष संस्था ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए छात्रों के सफलता का प्रतिशत 99.21 तक पहुंच गया है। सभी सफल छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए संस्था के महानिदेशक डा. रवि वर्मा सर ने सफल छात्र-छात्राओं को जेईई एडवांस तक इसी तरह कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। संस्था जेईई मेन में चयनित छात्र-छात्राओं को छह घण्टे की निःशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की। इस वर्ष संस्था के रोहित तोमर ने 99.21 परसेंटाइल के साथ टॉप किया। वहीं आर्यन कौशिक ने 98.98 परसेंटाइल के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। व्योम पन्त ने 98.52 परसेंटाइल, पार्थ शर्मा (98.31), स्पर्श (98.2), विभांशु चौधरी (98.10), श्रेया शर्मा (98.11) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर धर्मनगरी और संस्था का नाम रोशन किया।

इसके अतिरिक्त ऋषिका शर्मा, ध्रुव गुप्ता, आर्यमान शुक्ला, कुणाल, सोनाली दूबे, दिव्या शर्मा, दिव्या चौहान, अंशुमन शुक्ला, तनुजा बलोदी सहित कुल 28 बच्चों ने 96 प्लस परसेंटाइल प्राप्त कर टॉप मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई। साथ ही कोटा क्लासेज 90 से अधिक परसेंटाइल लाने वाले छात्रों में क्षितिज राणा, जाहन्वी, अर्चना वर्मा, कात्यायनी मिश्रा, आयुष मित्तल, रोहित कुमार, गार्गी, सौरभ आदि ने शीर्ष परसेंटाइल प्राप्त कर कटऑफ के क्राइटेरिया पर खुद को साबित किया। सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों डा. रवि वर्मा, इंजी. आलोक वर्मा, राजीव रंजन वर्मा, डा. बीके सिंह, इंजी. अनूप कुमार, एस.बी. सिंह सर, सिद्धार्थ पंत, इंजी. ऋषभ कुमार, पंकज वर्मा सर, अमरेन्द्र वर्मा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सुधांशु कुमार, रंजन एवं विजय जुमनानी को दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *