हरिद्वार के 13 राहत शिविरों में समुचित व्यवस्थाएं, डीएम सी रविशंकर कर रहे मानीटरिंग




गगन नामदेव
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर हरिद्वार के राहत शिविरों में तमाम समुचित व्यवस्थाएं की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लाॅकडाउन के दौरान नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार की देख रेख में 13 राहत शिविरों के कुशल संचालन एवं वहां रह रहे व्यक्तियों की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये नगर मजिस्ट्रेट ने तहसील से 06 संग्रह अमीनों की तैनाती सह प्रभारी के रूप में की है। रैन बसेरा-2 हाथीपुल, रैन बसेरा-3 अलकनंदा घाट रैन बसेरा अलकनंदा पर प्रवास कर रहे व्यक्तियों हेतु पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण रैन बसेरा-2 व 3 के लोग के लोगों को पंजाब एवं सिंध क्षेत्र खड़खड़ी तथा रैन बसेरा-4 के लोग कुम्हार धर्मशाला खड़खड़ी में शिफ्ट किया गया है। इसी प्रकार वैश्य धर्मशाला कनखल में भी पर्याप्त व्यवस्था एवं जगह की कमी होने के कारण राजपूत धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया गया है। शिफ्ट करने के उपरान्त वर्तमान मेें नगर क्षेत्रान्तर्गत कुल-9 राहत शिविरों में वर्तमान समय तक कुल 325 व्यक्तियों द्वारा प्रवास किया जा रहा है। सभी राहत शिविरों में प्रवास कर रहे व्यक्तियों को समय समय पर सेनेटाईर तथा मास्क तथा उनके मनोरंजन के लिए सभी राहत शिवरो में समाचार पत्र व टेलीविजन उपलब्ध कराकर उनमें डिस व केबिल की व्यवस्था की गयी है। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा प्राप्त कर समय-समय पर राहत शिविरों में दैनिक उपयोग की वस्तुयेें यथा टूथपेस्ट,टूथब्रुश, दोनों नहाने व कपडे धोने का साबुन तथा बालों में लगाने वाला तेल एवं बिस्कुट, मैगी का निरन्तर वितरण किया जा रहा है। उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था बाबा बंशीवाला अन्नपूर्णा क्षेत्र हरिद्वार, द्वारा की जा रही है। शिविरों का प्रतिदिन निरीक्षण भी सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा किया जा रहा। श्री लाल शिविरों में तैनात पुलिसकर्मियों व संग्रह अमीनों की टीम को निर्देश दिये कि राहत शिविरों में प्रवास कररहे व्यक्तियों को उनके खानपान व स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी प्रकार की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाये। केन्द्र प्रभारियों को सुरक्षा में कोई चूक न करने की हिदायत भी नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा दी गयी। राहत शिविरों में प्रवास कर रहे व्यक्तियों से सम्बन्धित दैनिक दिनचर्या की प्रतिदिन की सूचना भी जिलाधिकारी को दी जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *