बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे NDA उम्मीदवार




नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के नाम पर आज (19 जून) को फैसला के लिया गया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम पर सहमति बनी। रामनाथ कोविद अब एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद अमित शाह ने कोविंद के नाम की घोषणा की। बीजेपी ने कोविंद के नाम की घोषणा के साथ ही एक फिर मीडिया सहित राजनीतिक जानकारों को चौंकाया है।

दलित समुदाय से संबंध रखने वाले बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए ने राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया है। अमित शाह ने बताया कि कोविंद के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जानकारी दे दी है। शाह के मुताबिक, ‘पार्टी ने गरीब समाज से ताल्लुक रखने वाले शख्स को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया है।’  बता दें, कि रामनाथ कोविंद कानपुर के रहने वाले हैं। वो बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं। यूपी से दो बार राज्यसभा भी गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के वकील भी रह चुके हैं। वह ऑल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष भी रहे हैं। इससे पहले बीजेपी मुख्यालय में संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रपति चुनाव और उम्मीदवार पर लंबी चर्चा हुई। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *