रविदास जयन्ती की रही धूम, मुस्लिम समाज ने की पुष्प वर्षा





सागर कुमार

रविदास जयंती की शोभायात्रा निकालकर रविदास जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार, भाजपा नेता नरेश शर्मा, अश्वनीपाल, ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, मुकर्रम अंसारी, शुभम सैनी, बबलू राणा, पंकज सैनी, दीपचंद ग्राम प्रधान दलीप राणा ने रिबन काटकर किया शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में शनिवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती मंदिर पर पूजा अर्चना की गई और पूजा अर्चना के बाद संत शिरोमणि रविदास जयंती की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल सन्त रविदास सहित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, भोला, पार्वती, मीराबाई आदि की झांकियों ओर बैंड बाजो के साथ डीजे की गूंज व भक्ति गीतों ने माहौल को भक्ति में डुबो दिया एक के बाद एक निकली झांकियों को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और इस शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम सम्पन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। ग्राम प्रधान दलीप राणा ओर सीओ लक्सर विवेक कुमार पथरी थाना एसएचओ अमर चन्द शर्मा और फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार पूरी शोभायात्रा के दौरान साथ रहे। शोभा यात्रा रविदास मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड होली चौक झंडा चौक पीठ बाजार से होते हुए फेरुपुर गांव पहुंची। वहां से शाम को वापस धनपुरा रविदास मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ। धनपुरा गांव में जगह-जगह प्रसाद वितरण व पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत भी किया गया। झंडा चौक पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर फल और मिठाई का वितरण कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। प्रदीप कुमार राशन डीलर ने केक भी कटवाया गया। मिष्ठान भंडार भी किया गया। रविदास जयंती में सभी समाज के लोगों का पूर्ण सहयोग मिला। इस शोभायात्रा को सफल बनाने में कमेटी अध्यक्ष डॉ ओमपाल अध्यक्ष प्रतिनिधि अमरजीत बौद्ध कोषाध्यक्ष ललित खरे ओर मांगेराम मोनु कुमार रामलाल गुरदीप रमन कुमार अजय बरनाल प्रदीप बरनाला डॉ अरुण बरनाला प्रदीप डीलर इसम पाल सुशील कुमार राजू अमित कुमार योगेश कुमार रामपाल पूर्व प्रधान सलीम प्रधान आदि रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *