स्कूल खुल गए हैं अब कोविड—19 से हटाओ महिला शिक्षकों की ड्यूटी




नवीन चौहान
स्कूल खुल गए हैं और शिक्षण कार्य शुरू हो चुका हैं, लेकिन कोविड—19 में लगाए शिक्षकों की ड्यूटी अभी तक नहीं हटाई है। ऐसे में महिला शिक्षकों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिलकर कोविड—19 से ड्यूटी हटाने की गुहार लगाई है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ जिला प्रशासन से वार्ता करते हुए ड्यूटी हटवाने के लिए आश्वस्त किया।
दो नवंबर से इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू हो जाने पर कोविड—19 में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों ने पढ़ाई बाधित होने के चलते हुए ड्यूटी हटाने की मांग उठानी शुरू कर दी है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिले। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों एवं बॉर्डर पर लगाए गए शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी अविलम्ब हटाने का अनुरोध किया। इस मौके पर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, शिवा अग्रवाल, गोपाल भट्टाचार्य, रवि गोस्वामी, शरद भारद्वाज, सोमपाल पंवार, कुंवर सिंह, विकास खंड बहादराबाद के संरक्षक घनश्याम, अध्यक्ष अमरीश चौहान, मंत्री नरेंद्र मैठाणी, कोषाध्यक्ष सुनील लाम्बा, विनेश चौहान, ऋतु शर्मा, सीमा ठाकुर, विजय लक्ष्मी, गीता, विभा, विशाखा, मंजू शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रमोद अधाना, प्रवेन्द्र गुप्ता, गोरखपाल, सुनील बोहरे, चंद्रकांत बिस्ट आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *