एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने हरिद्वार पुलिस को किया अलर्ट, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ निर्जला एकादशी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने की रणनीति बनाई है। पुलिस प्रशासन ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को 13 जोन और 40 सेक्टरों में विभाजित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आस्थावान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस बल को खास दिशा निर्देश जारी किये है।
शुक्रवार को उत्तरी हरिद्वार के एक आश्रम में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने मेला पुलिस बल को संबोधित करते हुये स्नान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने पुलिस बल को नोडल अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय के साथ डयूटी करने को कहा। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिये। स्नान पर्व में पुलिस उपाधीक्षक 11, निरीक्षक व थानाध्यक्ष 20, उप निरीक्षक 112, महिला उप निरीक्षक 21, मुख्य आरक्षी 61, आरक्षी 478, महिला आरक्षी 118, टीएसआई 06, हेड कांस्टेबल टीपी 22, कांस्टेबल टीपी 84 अभिसूचना ईकाई 12 कर्मचारीगण, बीडीएस-03 टीम (01 हरिद्वार,01 देहरादून, 01 चमोली), घुडसवार पुलिस 03 टीम, जल पुलिस 03 टीम , पीएसी 04 कम्पनी 02 प्लाटून डेढ़ सेक्शन ,अग्निशमन-02 फायर टैकर 01 बैक पैक सेट मय यूनिट को लगाया गया है। इसके अलावा यातायात मार्गो में परिवर्तन किया गया है। भीड़ के दृष्टिगत यातायात नियमों को लागू किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *