हरिद्वार में लाखों की ज्वैलरी चोरी करने वाले आरोपी को धरा, कनखल पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा





नवीन चौहान
कनखल थाना पुलिस ने चोरी किए सामान महंगे आभूषण के साथ चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के पास से करीब ढाई लाख कीमत की ज्वैलरी को बरामद कर लिया। कनखल थाना क्षेत्र में नवनियुक्त थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने प्रथम दिन में ही चोरी का खुलासा कर अपनी काबलियता प्रदर्शित कर दी है।
प्रभारी इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि थाना कनखल हरिद्वार पर वादी अशोक अग्रवाल पुत्र रामकिशन अग्रवाल निवासी- 415 दक्ष मार्ग निकट चैक बाजार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने ने जााली तोड़कर घर में घुसकर जेवरात व नकदी चोरी कर ली। मामले में कनखल थाना पुलिस ने गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवम पुत्र मांगेराम कश्यप निवासी- भोगपुर टांडा थाना लक्सर हरिद्वार हाल निवासी संजय का मकान मियाना मौहल्ला निकट खन्ना स्वीट शाप थाना कनखल हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी शिवम के कब्जे से मुकदमा एक लाकेट पीली धातु, एक पेन्डेन्ट पीली धातु, एक जोडी टाप्स पीली धातु, एक मंगलसूत्र बडा पीली धातु, एक मंगलसूत्र छोटा पीली धातु, एक अगूंठी लेडीज पीली धातु, एक मंगलसूत्र पांच बिन्दें वाला पीली धातु, एक गले का हार पीली धातु, दो कान के झुमके पीली धातु, दो कंगन पीली धातु, एक गले की चेन पीली धातु, पांच जोडी पाजेब सफेद धातु, 25 सिक्के सफेद धातु बरामद हुआ। आरोपी शिवम शर्मा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
आरोपी का नाम पता
शिवम पुत्र मांगेराम कश्यप निवासी- भोगपुर टांडा थाना लक्सर हरिद्वार हाल निवासी- संजय का मकान मियाना मौहल्ला निकट खन्ना स्वीट शाप थाना कनखल हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
बरामदगी सामान
एक लाकेट पीली धातु, एक पेन्डेन्ट पीली धातु, एक जोडी टाप्स पीली धातु,. एक मंगलसूत्र बडा पीली धातु, एक मंगलसूत्र छोटा, एक मंगलसूत्र पांच बिंदें वाला पीली धातु, गले का हार पीली धातु, दो कान के झुमके पीली धातु, दो कंगन पीली धातु, गले की चेन पीली धातु, पांच जोड़ी पाजेब सफेद धातु, 25 सिक्के सफेद धातु, जिनकी कीमत करीब 2,40,000 रूपये है।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, उप निरीक्षक शंभू सिंह सजवाण, कांस्टेबल दीपक चौधरी, भरत नेगी का सहयोग रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *