अमोरवेट फैक्ट्री से सामान और दवाईयां चोरी करने वाले बदमाश यूपी से गिरफ्तार




विजय सक्सेना.
भगवानपुर पुलिस ने भगवानपुर की एक फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार बदमाशों को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। इनके पास से चुरायी गई दवाईयां और सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक 3 जून को अश्वनी गर्ग पुत्र सुनील कुमार गर्ग मैनेजर अमोरवेट फैक्ट्री चौली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर ने तहरीर दी थी कि 29/30-05-2022 की रात्रि में हमारी अंमोरवेट फैक्ट्री परिसर में घुसे चार पांच अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री से बहुमूल्य कैमिकल कैलशियम के साथ-साथ 2 टन का AC व अन्य किमती सामान चोरी कर लिया है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी चोर करीब चार घंटे तक फैक्ट्री के अंदर ही रहे थे।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 489/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल से व फैक्ट्री को आने जाने वाले मार्गों सीसीटीवी फुटेज संकलित कर लगातार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की गयी।

दिनांक- 04.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोलकी थाना गागलेहड़ी जनपद सहारनपुर से अभियुक्तगण शैलेंद्र पुत्र राज सिंह निवासी दुर्गापुरी कॉलोनी थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, गैरी कर्स्टन उर्फ अंकित पुत्र विनोद निवासी ग्राम सांपला गुर्जर थाना सरसावा जिला सहारनपुर, प्रवीण पुत्र विनोद निवासी ग्राम रणमनपुर थाना नांगल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, दिलदार पुत्र इरफान निवासी ग्राम कोलकी थाना गागालेहड़ी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से चोरी का सामान 24 पेटी (576 बोतल) CALSIMUST GEL ADVANE, 22 बोतल UTRSAFE LIQUID VETERINARY, 74 सफेद प्लास्टिक की बोतल बिना मार्क की, 24 बोतल ENERDYNA ADVENCE व वाहन छोटा हाथी टाटा एस बरामद हुआ।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले कंपनी में काम करते थे। चुरायी गई दवाईयों की कहीं डील न होने पर गिरफ्तार अभियुक्त इसे कहीं बेच नहीं सके थे। इनका एक साथी जिसका नाम देवी बताया गया है वह अभी फरार है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर, उ0नि0 आशीष नेगी (चौकी प्रभारी मण्डावर) थाना भगवानपुर, का0 संजय रावत, का0 शूरवीर चौहान, का0 आनंद चौहान, का0 विनय थपलियाल, का0 ललित यादव, का0 प्रवीण गुलेरिया, का0 सुधीर चौधरी, का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *