पुराने नौकर ने मांगी थी गोयल स्वीट के मालिक से 20 लाख की रंगदारी




नवीन चौहान.
पुलिस ने मिठाई कारोबारी गोयल स्वीट के मालिक से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला को 6 घंटे में ही पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी और कोई नहीं उनका पुराना नौकर निकला।

घटना का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में सीओ ज्वालापुर रेखा यादव (IPS) ने बताया कि रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति गोयल स्वीट पर काम करने वाला पुराना कैशियर निकला। यह युवक इंजीनियरिंग कर चुका है। अपना कोर्स पूरा करने के बाद उसने कुछ समय के लिए कैशियर का काम किया था।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपना खुद का रेस्टोरेंट खोलना चाहता था। लेकिन काफी कर्जा होने पर कर्जे से मुक्ति के लिए फर्जी सिम ख़रीदकर पुराने स्वीट शॉप मालिक को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांग रहा था।

गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक है वह अंबेडकर नगर का रहने वाला है। पुलिस ने रंगदारी मांगने के लिए यूज किया गया मोबाइल सिम भी बरामद कर लिया है। अब पुलिस उस दुकानदार की तलाश में जुटी है जिसने फर्जी आईडी पर सिम बेचा।

पुलिस टीम-

  1. SHO आर०के० सकलानी
  2. SI प्रवीण रावत, 3. HC सुंदर (CIU Hdr)
  3. कांस्टेबल महावीर, राजपाल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *