SSP के सामने ठीक से असलाह की हैंडलिंग नहीं कर सके थानाध्यक्ष और दरोगा, जतायी नाराजगी




नवीन चौहान.
वार्षिक निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के सामने थाना थानाध्यक्ष पुलभट्टा सहित समस्त उपनिरीक्षको द्वारा सही तरीके से अपने असलाह की हैंडलिंग नहीं की जा सके। असलाह को खोलने जोड़ने में असफल रहने पर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताई।

जिसके बाद एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट सहित सभी उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन जाकर तीन दिवस का असलाह प्रशिक्षण लेने के लिए निर्देशित किया।

इसके अलावा थाने पर नियुक्त आरक्षी व मुख्य आरक्षियों द्वारा सही तरीके से अपने असलाह की हैंडलिंग नहीं करने व खोलने जोड़ने में असफल रहने पर सभी को दो शिफ्ट में पांच दिवस पुलिस लाइन जाकर असलाह के रखरखाव व प्रशिक्षण प्राप्त के लिए निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में दिए गए स्टैंडिंग ऑर्डर का पालन नहीं करने पर उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट को लाइन हाजिर किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष को एमवी एक्ट से संबंधित वाहनों व अन्य मालों के निस्तारण हेतु 01 माह में आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया गया।

उसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पुल भट्टा पर उप निरीक्षकों का ओआर लिया गया तथा विवेचनाओं व प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

थाना पुलभट्टा का निरीक्षण किए जाने पर उनके द्वारा थाना पुल भट्टा का नवनिर्माण कार्य किए जाने हेतु प्रपोजल बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष का भवन, बैरिक, मालखाना, मैस आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पुलभट्टा पर ग्राम चौकीदार व आम जनमानस के साथ गोष्टी की गई तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर शीघ्र से शीघ्र निराकरण करने हेतु थानाध्यक्ष पुलभट्टा को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान सलामी गार्द इंचार्ज उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी को रूपये 300 व गार्द को रूपये 200 नगद इनाम की घोषणा की गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *