मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार




योगेश शर्मा.
कोतवाली रूड़की पुलिस ने चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चुराये गए सामान में से करीब एक लाख रूपये का सामान बरामद किया है।

कोतवाली रुड़की पुलिस के मुताबिक आनन्द कुमार पसरिया पुत्र सुदर्शन कुमार पसारिया निवासी 246/2 गली न0 7 रामनगर रुड़की द्वारा अपनी रजिस्टर्ड फर्म के लालकुर्ती स्थित स्टोर के गेट व दरवाजे का अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर दिनांक 11.03.2023 की रात्रि L.E.D. टीवी, पानी टंकी व फीटिंग आदि समान चोरी करने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत के आधार पर दिनांक 12.03.2023 को कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने सम्भावित स्थानो पर लगें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर व ठोस पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 13.03.2023 को 02 व्यक्तियों को ढण्डेरा फाटक के पास से चोरी किये सामान के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1-टिंकू बेनिवाल पुत्र मगन बेनियाल निवासी गोल भट्टा मोहनपुरा रुड़की
2-राहुल उर्फ गबरु पुत्र राजू निवासी गोल भट्टा मोहनपुरा रुड़की

बरामदगी-
1- एक 50 इंच एल0ई0डी0 टीवी वीडियो कॉन कम्पनी
2- नकल लॉक- 31
3- पीली धातु के छल्ले – 75
4- वाश बेसिन कपालिग- 76
5- दरवाजा कुडी- 04
6- स्टोक लॉक- 15
7- नकल के- 45
8- शावर रोड़- 43
9- शावर- 18
10- जाली वासिन- 29

पुलिस टीम-
1-SHO रुड़की महेश जोशी
2-SSI नरेश गंगवार
3-SI करमवीर सिह
4-HC रामवीर सिह
5-C. भीम दत्त
6-C. टीकम सिंह



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *