दुष्कर्म पीडि़ता के परिजनों का एसएसपी पर विश्वास, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगा रहे पीडि़त परिजनों का विश्वास एसएसपी और एसपी सिटी पर है। पीडि़त परिजनों का कहना है कि एसएसपी और एसपी सिटी महिला है और वह उनके परिवार के साथ पूरा इंसाफ करेंगी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उनकी बेटी के साथ न्याय करेंगी। पूरा मामला कनखल क्षेत्र का है।
क्षेत्र की एक किशोरी की दोस्ती एक युवक के साथ थी। इसी बीच दोस्ती में नया मोड़ तब आया जब युवती ने अचानक जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पीडि़त परिजनों ने अपनी बेटी को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। होश आने पर बेटी ने अपने साथ विश्वासघात होने और दुष्कर्म किये जाने की बात बताकर परिवार को सदमे में डाल दिया। पीडि़त परिजनों ने इस प्रकरण में पुलिस से शिकायत कर दी। एसपी सिटी ममता वोहरा के पास पीडि़त परिवार पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसपी सिटी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए है। पीडि़त परिजनों का कहना है कि एसएसपी रिधिम अग्रवाल और एसपी सिटी ममता वोहरा इस पूरे मामले में उनके परिवार के साथ न्याय करेंगे। इन दोनों पुलिस अफसरों से न्याय की पूरी उम्मीद है। बताते चले कि इस घटनाक्रम से पूर्व किशोरी एक दिन जगजीतपुर चौकी पहुंची थी और छेड़खानी की शिकायत की थी। चौकी प्रभारी अनिल बिंजोला ने आरोपी पक्षों को चौकी बुलाया और पीडि़त परिजनों के सामने पूरे मामले को सुना। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने की बात की गई। लेकिन इसके बाद पीडि़ता ने घर पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। ऐसे में सवाल उठता है कि पीडि़ता ने दुष्कर्म होने की बात परिजनों और पुलिस से छिपाई। जो कि बाद में बताई गई। इसी सनसनीखेज जबरन दुष्कर्म करने की बात को सुनने के बाद पुलिस  सकते में पड़ गई। पुलिस अब इस मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *