दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 340 लीटर कच्ची शराब बरामद




नवीन चौहान.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के निर्देशानुसार जनपद उधम सिंह नगर पुलिस का नशा/अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। जनपद उधम सिंह नगर A.N.T.F व S.O.G. द्वारा अलग-अलग 02 प्रकरणों मे गिरफ्तार किये 02 शराब तस्करों के कब्जे से करीब 340 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। टीम ने कार्यवाही के दौरान करीब 10000 लीटर लाहन नष्ट किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में नशे व अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए जनपद उधम सिंह नगर A.N.T.F व S.O.G. द्वारा अलग-अलग 02 प्रकरणों में गिरफ्तार किये 02 शराब तस्कर, बरामद की गई करीब 340 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक मोटरसाइकिल एवं 06 कच्ची शराब की भट्टियों में प्रयुक्त कुल 12 लोहे के ड्रम, 12 रबर के पाईप रंग काला, 08 मिट्टी की हाण्डी, 06 पतीले सफेद धातु के, 06 टीन कन्स्तर, तथा 10000 लीटर लाहन किया गया नष्ट।

पुलिस के अनुसार पहले प्रकरण में दिनांक 10-03-24 को जनपद उधम सिंह नगर A.N.T.F व S.O.G. टीम द्वारा थाना रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम बिन्दुखेडा पुलिया के पास 100 पाउच अवैध कच्ची शराब मय 01 मो0सा0हीरो होण्डा मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त सुनील मसी पुत्र दनायल मसी निवासी ग्राम हमीदपुर थाना विलासपुर उत्तरप्रदेश को धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कोतवाली रुद्रपुर में FIR नंबर 133/24 धारा 60/72 बनाम सुनील मसी पंजीकृत कराया।

पुलिस के मुताबिक दूसरे प्रकरण में दिनांक 10-03-24 को जनपद उधम सिंह नगर A.N.T.F व S.O.G. टीम द्वारा थाना रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम बिन्दुखेडा पुलिया के पास 100 पाउच अवैध कच्ची शराब मय 01 मो0सा0 हीरो होण्डा के साथ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार शुदा अभियुक्त सुनील मसी पुत्र दनायल मसी निवासी ग्राम हमीदपुर थाना विलासपुर उत्तरप्रदेश द्वारा सुखदेव उर्फ सुक्खा पुत्र फौजा सिंह निवासी बिन्दुखेडा की भट्टी से कच्ची शराब लाना बताया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सुनील मसी के बताये अनुसार ग्राम बिन्दुखेडा पापुलर के पेड के पास डिबरी नाले के किनारे अभियुक्त सुखदेव उर्फ सुक्खा पुत्र फौजा सिंह निवासी बिन्दुखेडा की अवैध शराब की भट्टी बरामद की तथा इस भट्टी के पास चल रही एक अन्य अवैध कच्ची शराब की भट्टी में कच्ची शराब की कसीदगी कर रहे अभियुक्त पूरन सिंह सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर को कच्ची शराब की भट्टी चलाते हुए मौके पर गिरफ़्तार किया तथा मौके पर ग्राम बिन्दुखेडा में पापुलर के पेड के पास डिबरी नाले के किनारे चल रही अवैध कच्ची शराब की कुल 06 भट्टिया बरामद हुई. मौके पर चल रही इन 06 भट्टियों में कच्ची शराब की कसीदगी हेतु प्रयुक्त उपकरण कुल 12 लोहे के ड्रम, 12 रबर के पाईप रंग काला, 08 मिट्टी की हाण्डी, 06 पतीले सफेद धातु के, 06 टीन कन्स्तर, 06 रबर की ट्यूब कच्ची शराब से भरी हुई (करीब 300 लीटर कच्ची अवैध शराब खाम) बरामद हुई तथा कच्ची शराब की भट्ठीयों के पास गड्ढों में तैयार किए गए क़रीब 10000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया. अभियुक्त पूरन सिंह ने स्वयं का पप्पी उर्फ छिन्दर पुत्र बन्ता सिंह निवासी बिन्दुखेडा की भट्टी पर दिहाडी पर काम करना बताया तथा सुखदेव उर्फ सुक्खा के अलावा अन्य चार भट्टियों क्रमश: बिट्टु पुत्र जसवन्त सिंह, मलकीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह, कुल्ली पुत्र भगवान सिंह, मंगू पुत्र प्रेम सिंह निवासीगण बिन्दुखेडा की होना बताया तथा इन भट्टियों में मजदूरों को दिहाडी मजदूरी में रखकर भट्टियों में काम करवाना बताया. उक्त बरामदगी के आधार पर थाना रुद्रपुर पर FIR NO-134/2024 u/s 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम पूरन सिंह आदि अभियोग पंजीकृत कराया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *