उधमसिंह नगर पुलिस का चला चाबुक, दो नशे के सौदागर गिरफ्तार




विजय सक्सेना.
नशा कारोबारियों पर उधमसिंह नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है। इसी क्रम में बाजपुर पुलिस ने दो नशा सौदागरों को गिरफ्तार किया है, इनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है।

पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी/धरपकड और गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जिस क्रम में दिनाँक 16-02- 2023 को कोतवाली बाजपुर पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये बरहैनी स्थित तारा मेडीकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित नशे के कैप्सूल बरामद किये गये। मौके पर उक्त नशे के कैप्सूल बेचने वाले दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। स्टोर संचालक फिलहाल फरार है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. अनुराग कम्बोज S/O गुरदीप कम्बोज R/O नई सडक बरहैनी थाना बाजपुर (UDN) उम्र 24 वर्ष
    2- करन S/O सुरेन्द्र सिंह R/O इटव्वा बन्नाखेडा थाना बाजपुर (UDN) उम्र- 20 वर्ष

बरामदगी –
1- 141 सफेद रंग के छोटे लिफापे में Paracetamol, Dicyclomine Hydrochloride & Tramadol Hydrochloride Capsuls (winning life) Batch No P07FA25 के 960 कैपसूल व Batch No P07FA30 के 240 कैपसूल व Dicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen capsuls (SPAS-TRANCAN PLUS) Batch No CBC 0051 के 728 कैपसूल तथा Batch no CBC 0821 के 576 कैपसूल व Tramadol Hydrochloride dicyclomine Dhydcrochloride & Acetaminephen capsuls (SPAS- TRANCAN PLUS ) Batch No CBC -0910/22 के 1460 कैपसूल व Paracetamol Dicyclomine Hydrochloride & tramadol Hydrochloride capsuls (Proxywel Spas) Batch No PCCJZ 81 के 2760 कैप्सूल व Paracetamol Dicuyclomine Hydrocloride & Tramadol Hydrochloride capsuls Batch No CEN 030 के 120 कैपसूल कुल 6844 प्रतिबन्धित कैपसूल बरामद हुये है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *