मेरठ में बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 196 केस सामने आ चुके हैं कोरोना पॉजिटिव




संजीव शर्मा
कोरोना संक्रमण के रोज नए मामले सामने आने कारण मेरठ रेड जोन से हटता नजर नहीं आ रहा है। गुरूवार देर रात तक 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिले में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 196 हो गई। गुरूवार तक 9 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। रोज नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा है।
गुरूवार को दो नए इलाकों में कोरोना के केस सामने आए। इनमें एक शहरी क्षेत्र के गांव पल्हैड़ा में आया है। इस गांव में जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया वो सब्जी विक्रेता है। पुलिस ने गांव को हॉट स्पॉट होने के चलते सील कर दिया है। गांव के रास्ते पर बैरियर लगाकर पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गए हैं। सब्जी विक्रेता के परिवार के अन्य लोगों की जांच के ​लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम आज सैंपल लेगी। यह ​व्यक्ति करीब एक सप्ताह से बीमार था। कोरोना टेस्ट कराने पर वह पॉजिटिव आया। मरीजो रात में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *