उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी भत्ते में एक हजार का इजाफा




उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी भत्ते में एक हजार का इजाफा
— शहीद कोष हेतु रुपए 75 लाख की राशि स्वीकृत
नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर और दारोगाओं के वर्दी भत्ते में एक हजार रुपये का इजाफा कर दिया है। इसी के साथ शहीद कोष के लिए भी 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन, देहरादून में पुलिस स्मृति परेड में प्रतिभाग करते हुए ये घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के शहीद पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों के परिजनों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि आज के दिन अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अर्द्ध सैनिक बल व पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने का उत्तरदायित्व राज्यों की पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलों का है। विगत एक वर्ष में भारतवर्ष में 265 अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के 6 वीर शहीद हुए हैं। ड्यूटी के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले ये पुलिस कर्मी हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत है। सम्पूर्ण भारतवासी अपने शहीद पुलिस कर्मियों व अर्द्ध सैनिक बलों को हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए नतमस्तक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन हम इन पुलिस कर्मियों के परिजनों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हैं।
मुख्यमंत्री ने शहीद कोष हेतु रुपए 75 लाख की राशि स्वीकृत करने और सहायक उपनिरीक्षक व निरीक्षक के वर्दी भत्ता में 1000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की।


इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर, मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, गणेश जोशी, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, राधा रतूड़ी ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *