कुलपति ने 48 शोध छात्र-छात्राओं को बांटे टेबलेट




मेरठ.
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को शोध छात्र-छात्राओं को सरकार की योजना के तहत टेबलेट वितरित किये।

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरके मित्तल ने शोध छात्र-छात्राओं को ये टेबलेट वितरित किये। ये टेबलेट पीएचडी के अंतिम वर्ष के 48 स्टूडेंटस को दिये गए।

इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति डॉ आरके मित्तल ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल अपनी शिक्षा में करते हुए उच्च स्थान प्राप्त करें और अपनी यूनिवर्सिटी का नाम देश और विदेश में रोशन करें।

शोध छात्रा वर्षा सिंह ने कुलपति से टेबलेट ग्रहण करने के बाद बताया कि सरकार की ये योजना छात्र व छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। इससे छात्र अधिक से अधिक तकनीक का इस्तेमाल करके शोध कार्य को और अधिक मजबूती से प्रदर्षित कर सकेंगे।

इस अवसर पर प्रोफेसर शमशेर सिंह अधिष्ठाता पीजी, डॉ अनिल सिरोही निदेशक शोध, डॉ ​दीपक सिसौदिया, मनोज सेंगर व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *