बंद मकानों में चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, साथी हुआ फरार




नवीन चौहान.
बंद मकानों में नकब लगाकार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दूसरा साथी अभी फरार है। पुलिस ने उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस के अनुसार 8 जनवरी को सुमित कुमार पाठक निवासी ग्राम जगवाँ जिला बलिया थाना दुबहड उ0प्र0, हाल पता शिव सिटी कालोनी भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी थी। जिसमें बताया गया था कि दिनांक 1 जनवरी को वह काम से अपने गांव चला गया था, 8 जनवरी को जब वह वापस आया तो उसे घर के ताले टूटे मिले। अंदर कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी से सोने चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया था।

तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 09/2022 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दिनांक 03.02.2021 को वादी रविन्द्र कुमार पुत्र लाल सिंह निरकारी संत्संग भवन भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 26/01/2021 को मेरे मकान संत्संग भवन के पास भगवानपुर के दरवाजे का ताला तोड़कर तथा अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने सम्बन्धी दी गयी जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 140/2021 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनांक 13.10.2021 को वादी संजय कुमार उर्फ टिन्कू पुत्र स्व0 नाथीराम पता- मोहल्ला गद्दावाली भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि दिनाकं 11/12.10.2021 के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर के ऊपर चढकर दरवाजा तोडकर घर में रखे नगदी तथा सोनी व चांदी के जेवरात चोरी करने सम्बन्धी दी गयी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 719/2021 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनांक 08.11.2021 को वादी टीकम सिह पुत्र अशोक कुमार निवासी शिव सिटी कलोनी मक्खनपूर, भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक- 07.11.2021 किसी अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर का ताला तोड़ कर घर में रखी एल.ई.डी. टी.बी. तथा सोने व चांदी के जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 766/2021 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों की दी गयी। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को टीमें गठित कर सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में घटनाओं के अनावरण हेतु थाना भगवानपुर पुलिस की अलग अलग टीमें गठित की गयी। टीमों द्वारा समय समय पर उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थलों से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विशलेषण किया गया। जिससे कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए।

परिणाम स्वरूप दिनांक- 08.01.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सरकारी सोसाइटी से लगभग 50 मीटर पहले मक्खनपुर भगवानपुर पर एक व्यक्ति लियाकत उर्फ शादाब पुत्र अनीस निवासी ग्राम मानकमऊ थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को चैक किया गया जिसके पास से एक लाल-काले रंग का बैग को चैक करने पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किया गया माल बरामद हुआ तथा दुसरा व्यक्ति शहजाद कुरैशी उर्फ भूरा उर्फ हसीन पुत्र मजीद कुरैशी उर्फ मुस्तकीम निवासी घाघरेकी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी पटना उरनई वास थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0 एक प्लास्टिक के कट्टे को मौके पर छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

अभि0 लियाकत उर्फ शादाब से शक्ति से पूछने पर उक्त फरार साथी मजीद कुरैशी उपरोक्त के भी अपने साथ होना बताया तथा मौके पर छोड़ा गया प्लास्टिक के कट्टे में भी मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धी चोरी किया गया माल बरामद हुआ। बरामद जैवरात व एल.ई.डी. के संबंध में बारिकी से चैक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सामान थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 140/2021 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात, मु0अ0सं0- 719/2021 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात, मु0अ0सं0- 766/2021 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0- 09/2022 बनाम अज्ञात पंजीकृत है। पकड़े गये अभियुक्त से उपरोक्त मुकदमों से सम्बन्धित सामाना बरामद होने पर जुर्म धारा 380/411 भादवि से अवगत कराते हुए हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पूछताछ अभि0-
अभि0 से पूछताछ करने पर बताया कि साहब दूसरे भागे व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर बताया कि साहब वह मेरा सगा मामा शहजाद कुरैशी उर्फ भूरा उर्फ हसीन पुत्र मजीद कुरैशी उर्फ मुस्तकीम निवासी घाघरेकी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी पटना उरनई बास थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0 ने मिलकर 02 चोरी शिव सिटी कालोनी तथा 01 चोरी गद्दो वाली गली भगवानपर में की है। मेरा मामा शहजाद कुरैशी उर्फ भूरा उर्फ हसीन पहले तौसीफ निवासी नन्हेडा थाना नांगल जिला सहारनपुर के साथ चोरी करता था तौसीफ अगस्त के महीने चोरी के माल के साथ भगवानपुर में पकडा गया था किन्तु मेरा मामा शहजाद उर्फ भूरा उर्फ हसीन मौके से फरार हो गया था उसके बाद हम दोनो मिलकर भगवानपुर में चोरियां की आज हम दोनो यह चोरी के माल को बेचने जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया।

बरामदगी सामान का विवरणः-
मु0अ0स0 140/2021 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल का विवरण-
1- 02 अंगुठी पीली धातू
2- 01 जोडी कानो की बाली पीली धातू
3- 01 ओम पीली धातू का
4- 01 जोडी कुंडल पीली धातू
5- 04 जोडी पाजेब चांदी की
6- 01 मंगल सूत्र चांदी
7- 04 जोडी चुकटी चांदी
8- 01 जोडी बच्चे की पाजेब
9- 04 जोडी बच्चो के हाथ की कडुल्ली
10- 02 घडी, 01 चांदी की चैन,
मु0अ0स0 719/2021 अंतर्गत धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल का विवरण
1- 01 पीली धातू का ओम
2- 02 जोडी पायल चांदी
3- 06 जोडी बिछवे
4- 01 चांदी की अहोई,
मु0अ0स0 766/2021 अंतर्गत धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल का विवरण
1- 01 पीली धातू की चैन
2- अंगुठी, कान के छुमके
मु0अ0स0 766/2021 अंतर्गत धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल का विवरण
1- 01 जोडी झुमकी पीली धातू
2- 01 जोडी टाप्स पीली धातू
3- 01 अंगुठी पीली धातू
4- 02 जोडी पाजेब
5- 02 जोडी चुकटी
6- 01 चैन चांदी
7- 01 चांदी का सिक्का,
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0- 140/2021 धारा 380,411 भा0द0वि0
मु0अ0सं0- 719/2021 धारा 380,411 भा0द0वि0
मु0अ0सं0- 766/2021 धारा 380,411 भा0द0वि0
मु0अ0सं0- 09/2022 बनाम 380,411 भा0द0वि0
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर
2-उ0नि0 आशीष शर्मा
3- उ0नि0 शैलेन्द्र ममगांई
4- उ0नि0 दीपक चौधरी
5- उ0नि0 गीता चौहान
6- का0 चालक लाल सिंह
7 का0 487 सचिन कुमार
8- का0 800 गीतम
9- का0 364 ललित
10- का0 955 सुधीर चौधरी
11- का0 278 भूपेन्द्र सिंह
12- का0 1428 रविदत्त
13-का0 985 देवेन्द्र
14-का0 769 विनय थपलियाल
15-का0 892 मदन
16-का0 730 करन
17- म0का0 गंगा यादव
18- का0 1407 दिनेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नगद 2500 रुपये की नगद धनराशी के इनाम देने की घोषणा की गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *