अपने अपने क्षेत्रों पैनी नजर रखें पुलिस अधिकारी-डीएम




मेरठ. जिलाधिकारी बी चन्द्रकला ने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते अपने-अपने सूचना तंत्रों को सक्रिय कर दें और हर छोटी से छोटी घटना होने पर बिना समय गवायें संज्ञान लेकर उसका समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगले माह नवरात्र ,दशहरा, दीपावली, मोहरर्म आदि को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाएं तथा क्षेत्रीय गणमान्यों के साथ बैठके आयोजित कर क्षेत्रीय स्थिति से पूणर्त: अवगत रहें। उन्होनें नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये के वह त्यौहारों की गरीमा को देखते हुए साफ सफाई, पानी, छिड़काव, स्ट्रीट लाईट आदि सुविधाओं कीे समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी बी चन्द्रकला ने उक्त निर्देश पुलिस लाईन में आयोजित शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में पूर्ण सतर्कता के साथ गश्ती करें तथा अवैध शराब की बिक्री न होने दें। उन्होंने जनपद मे इस समय धारा 144 लागू है यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने कहा कि  जिन लोगो को जिला बदर किया गया है वह जनपद में प्रवेश न कर सके।
जिलाधिकारी ने गणमान्यों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि वह अपने अपने क्षेत्रों में बैठक आयोजित कर आपसी भाईचारा  बनायें ताकि सभी त्यौहार शान्ति पूर्ण सम्पन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि मेरठ के लोग समय समय पर हर कार्य में सहयोग करते रहे है.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *