केबल कारोबारियों में गैंगवार के आशंका, पुलिस अलर्ट




हरिद्वार। धर्मनगरी में एकबार फिर केबल कारोबार में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। केबल कारोबारियों में आये दिन होने वाली झड़प इस वारदात की तस्दीक कर रही है। पुलिस टीम केबल कारोबारियों पर पैनी नजर बनाये हुये है। इसी के चलते नगर कोतवाली पुलिस ने दो केबल कारोबारियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
तीर्थनगरी हरिद्वार में केबल नेटवर्क का कारोबार तेजी के साथ बढ़ा है। इस कारोबार से होने वाली मोटी आमदनी कई बार विवाद की वजह बनी है। इसी कारोबार में माफियाओं की सरपरस्ती भी है। कई सफेदपोश नेता और माफियाओं ने केबल के कारोबार में पैसा लगाया हुआ है। केबल के कारोबार में वर्चस्व को स्थापित करने के लिये कई बार खूनी जंग तक हुई है। इसी कारोबार में एक बार फिर कारोबारियों में विवाद गहराने लगा है। उत्तरी हरिद्वार में केबल की तारों को घरों में पहुंचाने के लिये कारोबारियों ने एक दूसरे के क्षेत्रों में दस्तक देनी शुरू कर दी है। जिसके चलते दोनों पक्षों के लोगों में टकराव की आशंका होने लगी। पुलिस के कई बार समझाने के बावजूद भी इन कारोबारियोें ने विवाद को खत्म नहीं किया है। पुलिस पूरी तरह से केबल कारोबारियों की सभी हरकतों पर नजर बनाये हुये है। नगर कोतवाली प्रभारी अनिल जोशी ने उत्तरी हरिद्वार के दो केबल कारोबारियों को चिंहित कर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई है। श्री जोशी ने बताया कि किसी हालत में क्षेत्र का माहौल खराब करने नहीं दिया जायेगा। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *