चन्द्राचार्य चौक पर वाहन पार्क करने की नहीं मिलेगी अनुमति




हरिद्वार। चन्द्राचार्य चौक मार्ग पर दोनों किनारों पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों को अब इस मार्ग पर वाहन पार्क करने की अनुमति नहीं मिलेगी। जल्द ही भगत सिंह चौक मार्ग पर टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर वाहनों का पार्किंग स्थल चिन्हित किया जा रहा है। एस पी क्राइम शाहजहां जावेद खान ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों को भी पार्किंग स्थल के बनाये जाने को लेकर चर्चा की। जल्द ही मार्ग पर खड़े होने वाले वाहनों से निजात दिलाने की तैयारियां की जा रही है। पार्किंग स्थल के लिए तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की पहल की गई है। सड़क के किनारों से नगर निगम के कूड़े के डिब्बों को भी हटाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही एसपी क्राइम शाहजहां जावेद खान ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर अधिनिष्ठों को उचित निर्देश दिये। जल्द ही इस सम्बन्ध में व्यापारियों को भी अवगत करा दिया जायेगा। लाउडस्पीकर के माध्यम से पुलिस सूचना देगी। एसपी क्राइम व शाहजहां जावेद खान ने बताया कि व्यस्तम मार्केट चन्द्राचार्य चौक के आस पास भारी संख्या में सड़क पर वाहनों को अवैध रूप से पार्क किया जाता है जिसके चलते मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जल्द ही टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर वाहनों को भगत सिंह चौक मार्ग पर पार्क करने की व्यवस्थाओं को लागू किया जायेगा साथ ही मार्ग के दोनों ओर पीली पट्टी लगाई जायेगी। जो पार्किंग स्थल चिन्हित किया जा रहा है। व्यापारी लोग भी उसी पार्किग स्थल पर अपने वाहनों को खड़ा करेगें। जिससे जाम की स्थिति से निजात मिलेगी। चन्द्राचार्य चौक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मृदृल कौशिक ने निरीक्षण के दौरान अपने विचारों को रखा और कहा कि स्थानीय व्यापारियों से पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करने के लिए शुल्क न लिया जाये साथ ही उन उपभोक्ताओं को छूट प्रदान की जाये जो कि मार्केट में ईलाज या किसी भी आपात स्थिति में पहुंचते हैं तो उनको सुविधायें प्रदान की जाये। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की। अब देखना है कि पार्किग स्थल तो चिन्हित कर लिया गया लेकिन कितना सफल होता है यह तो समय ही बतायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *