उत्तराखंड में दो दिन के लॉक डाउन की गाइड लाइन से बैंककर्मी और जनता परेशान




नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराखंड के चार जनपदों में ​शनिवार और रविवार को लॉक डाउन के आदेश देने के बाद शासन की ओर से जारी गाइड लाइन स्पष्ट नही होने से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंककर्मी खुद प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी जुटाते रहे। आवश्यक सेवाओं की दुकाने खुलेंगी या बंद रहेगी इसको लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी रही। आखिरकार सभी प्रकार की दुकाने बंद रही जबकि कुछ दुकानों को पुलिसकर्मियों ने बंद कराया। कुछ स्थानों पर पुष्ट जानकारी के अभाव में दुकानदारों ने दुकान खोली तो उस दुकान की फोटो पुलिसकर्मी खींचकर ले गए। आखिरकार जनता कोरोना और सरकार दोनों की मोर्चो पर मुसीबत का सामना कर रही है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हरिद्वार,देहरादून, उधमसिंह नगर और नैनीताल के जनपदों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जिसके चलते प्रदेश के मुखिया ने चार जनपदों को संवेदनशील मानते हुए शनिवार और रविवार को लॉक डाउन करने का निर्णय किया है। शुक्रवार की देर जारी शासनादेश में गृह मंत्रालय भारत सरकार के 29 जून 2020 तथा राज्य सरकार के 2 जुलाई 2020 के आदेश का हवाला देते हुए उनका अक्षरश: पालन कराने के निर्देश चारों जनपदों के जिलाधिकारी को दिए गए। ​जब ये आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसमें बैंककर्मी और दुकानदार एक दूसरे से जानकारी जुटाते रहे। आवश्यक सेवाओं को लेकर भी लोग असमंजस में दिखे। राशन की दुकाने तक बंद रही। हरिद्वार जनपद की बात करें तो जिलाधिकारी सी रविशंकर जनता का भ्रम दूर करते रहे। बैंककर्मियों को बैंक बंद रखने के निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी सी रविशंकर जनता की सभी ​प्रकार की दिक्कतों का समाधान करते रहे। कुल् मिलाकर कहा जाए तो शनिवार के लॉक डाउन में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि ये लॉक डाउन प्रदेश सरकार ने जनता को सुरक्षित रहने के लिए किया है। ऐसे में हम जनता से अपील करते है कि आप घर में रहे और सुरक्षित रहे। सुरक्षित रहेंगे तो जीवन रहेगा और फिर कल घूमने का मौका मिलेगा। अगर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए तो क्वारंटाइन रहोगे और अस्पताल में अकेले रहोंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *