एसडीएम कुश्म चौहान को अतिरिक्त जिम्मेदारी, खनन माफियाओं को झटका




हरप्रीत सिंह
हरिद्वार में एसडीएम के पद पर रहकर पूरी ईमानदारी से अपने फर्ज को अंजाम दे रही कुश्म चौहान की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए शासन ने कुंभ मेला 2021 में उप मेलाधिकारी तथा क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। कुश्म चौहान विभागीय कार्यो को पूरी तन्मयता से निर्वहन करती है। इसी के चलते उनको अतिरिक्त कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। इसी के साथ खनन माफियाओं को करारा झटका लगा है। उनके तबादले के लिए देहरादून की दौड़ लगाने वाले खनन माफियाओं को मुंह की खानी पड़ी है।
हरिद्वार जनपद में एसडीएम के पद पर तैनात कुश्म चौहान की गिनती ईमानदार अफसरों में की जाती है। वह अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देती है। पीड़ितों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करती है। सबसे बड़ी बात ये है कि उन पर माफिया लॉबी का कोई प्रभाव नही पड़ता है। हरिद्वार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही उन्होंने खनन माफियाओं पर लगातार शिंकजा कसा। प्रत्येक सूचनाओं पर तत्काल छापेमारी की। अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को सीज किया। माफियाओं के खिलाफ विभागीय जांच कराई और जमकर जुर्माना ठोंका। राजस्व वसूली के मामले में भी उन्होंने राजस्व कर्मियों के पेंच कसे। बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी करने के आदेश जारी किए। अमीनों को लापरवाही करने के आरोप में कारण बताओं नोटिस तक जारी कर दिए गए। एसडीएम कुश्म चौहान के कड़क इरादों से घबराकर अमीनों ने स्टोन क्रेशर संचालकों के खिलाफ बकाया वसूली का दबाव बनाया। इनके अलग तमाम अन्य बकायेदारों से बकाया की रकम सरकारी कोष जमा कराकर प्रदेश के राजस्व में इजाफा किया। एसडीएम कुश्म चौहान की कार्य के प्रति संजीदगी को देख शासन ने उनके दायित्वों में बढोत्तरी कर दी। हालांकि कुश्म चौहान के लिए ये जिम्मेदारी किसी चुनौती से कम नही है। लेकिन कुंभ मेले में उप मेलाधिकारी के पद पर कार्य करने का अनुभव उनकी कार्यकुशलता में निखार लायेगा। जो निकट भविष्य में उनके लिए बेहद ही उपयोगी होगा। मेलाधिकारी दीपक रावत के सानिध्य में कुंभ महापर्व 2021 के विभागीय कार्यो को पूर्ण कराना और मेले को सकुशल संपन्न कराने के श्रेय में उप मेलाधिकारी कुश्म चौहान का नाम भी जुड़ जायेगा। कुश्म चौहान को रोमांचक मेले में अनुभव की प्राप्ति होगी, मां गंगा और साधु संतों का आशीर्वाद मिलेगा तथा विश्व पटल पर ख्याति भी अर्जित होगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *