मेरठ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब संख्या पहुंची 43




संजीव शर्मा
मेरठ। कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा मेरठ में बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को 87 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। पॉजिटिव आने वालों में तीन जमाती है जबकि तीन उनके संपर्क में आने वाले है। रिपोर्ट आने के बाद उन इलाकों को सील कर दिया गया है जहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

गुरूवार को जांच किये गए सैंपलों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी की गई। जिसमें 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। इस रिपोर्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या मेरठ में 43 पहुंच गई है। जो नए मरीज मिले उनमें मेरठ के मवाना में के तीन, परीक्षितगढ़ के 2 और मेरठ शहर के 1 हुमायूं नगर का एक है। जिन इलाकों के ये पॉजिटिव है वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर सर्वे कर रही है। इलाके को सील कर सैने​टाइजेशन किया जा रहा है।

यह भी पढ़िए— यूपी में पिछले 24 घंटे में आए 67 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 400 के पार

मेरठ जिलें में ये नए केस मिलने के बाद अब हॉट स्पॉट की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है। जो भी सड़कों पर बिना वजह घूमता दिख रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *