हरिद्वार पुलिस के अप्रैल माह के “पुलिस मैन ऑफ द मंथ”




काजल राजपूत की रिपोर्ट
हरिद्वार जनपद पुलिस ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने में मह​ती भूमिका अदा की। पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर रखा और असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के कुशल नेतृत्व में जनपद हरिद्वार पुलिस ने एक के बाद एक कई संगीन अपराधों के खुलासे किए और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अप्रैल माह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 40 पुलिसकर्मियों को पुलिस मैन आफ द मंथ से सम्मानित किया। कप्तान के हाथों से सम्मान पत्र लेने के बाद पुलिसकर्मी खासे उत्साहित है।

पुलिस मैन आफ द मंथ पाने वालों में इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय, उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, हेड़ कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल चन्द्रमोहन, मनोज डोभाल, निर्देश शाह, मुकेश उनियाल, दीपक दानू, नितिन रावत, प्रदीप जुयाल, राजेश चौहान, विनय उनियाल है। जबकि नगर कोतवाली हरिद्वार से एसएसआई सतेन्द्र बुटोला, सब इंस्पेक्टर संजीव चौहान, दीपक ध्यानी, मान सिंह ,निर्मल रांगड़, सतीश और सीआईयू हरिद्वार से वसीम अकरम, पदम सिंह तथा कोतवाली रानीपुर से निरीक्षक मनोज नौटियाल, दीप गौड़, प्रकाश चन्द्र, इन्द्र सिंह गडिया, गजेन्द्र प्रसाद, ललित बोरा, विजय प्रकाश, बलवन्त सिंह, नितुल यादव, ग्राम प्रहरी वंशीधर मिश्रा, शहजाद अली, पुनित दनोषी, रविन्द्र राणा, उबैदुल्ला, रामबीर, मुकेश तोमर, रविन्द्र भण्डारी, विनिता, काजल नेगी और विरेन्द्र डबराल शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *