केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक कुंभ के अधूरे कार्यों पर हुए नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार, देखें वीडियो




नवीन चौहान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक कुंभ के अधूरे कार्य पड़े होने और योजनाओं के शत प्रतिशत लाभ जनता तक न पहुंचने पर नाराजगी जताई। उन्होंने योजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी उपलब्ध कार्य की प्रगति में तेजी लाने को निर्देश दिए।
सोमवार को हरिद्वार के सीसीआर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ​दिशा के तहत सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में हाईवे के अधूरे कामों को उन्होंने तेजी से लाने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईवे के चौड़करण कार्यों में आ रही बाधाओं के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होंने नजीबाबाद हाईवे के निर्माण में भी तेजी लाने को निर्देश दिए। इसके अलावा कुंभ—2021 के लिए चल रहे कार्यों को लेकर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाए, ताकि कुंभ आयोजन में किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा सभी विभागों की समीक्षा की और केंद्र सरकार की योजनाओं को क्रियांवित करने में लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए प्रत्येक गांव में शुदृध जल उपलब्ध कराने को निर्देश दिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *