इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी की टीम ने दबोचा बच्चा चोर गैंग, मां बेटा और भतीजा




नवीन चौहान
बच्चा चोरी करने वाली एक महिला उसके बेटे और भतीजे को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बच्चे को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राजएस ने बताया कि नीरज पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम राघवपुर थाना मल्लाया जिला हरदोई यूपी 4 अगस्त 2019 को परिवार के साथ गंगा स्नान करने हरकी पैड़ी आए थे। दोपहर करीब ढाई बजे इसका ढाई साल का बालक बिछुड़ गया। जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, मीडिया के माध्यम से बच्चे की फोटो प्रकाशित कराई गई। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नही मिली। एसएसपी ने बताया कि बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम विभिन्न राज्यों में जाकर बच्चे की सुरागरसी करने लगी। 2 सितंबर को नगर कोतवाली प्रभारी को बच्चे के जनपद भदोई के यूपी में होने की जानकारी मिली। बच्चे की तलाश में यूपी के गोंडा में घूम रहे उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी को सूचना दी। अरविंद रतूड़ी ने सीडब्लूसी भदोई से बच्चे की फोटो को मिलान कर पहचान की। बरादम बच्चे की फोटो माता पिता को दिखाई जिसके बाद पुलिस को संतुष्टि हुई। पुलिस ने बच्चे के यहां तक पहुंचने की जानकारी जुटाई तो पता चला कि दया शंकर निषाद पुत्र बबलू निषाद निवासी गांव वैरासपुर थाना गोपीगंज जिला भदोई व उसकी पत्नी दुर्गावती उक्त बालक को मंजू देवी पत्नी गुलाब शंकर जो कि दुर्गावती की देवरानी है। दुर्गावती हरिद्वार के पावन धाम के समीप स्वामी नारायण आश्रम में रहती है। वह रक्षाबंधन के दिन बालक को देकर गई थी। तमाम जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने स्वामी नारायण आश्रम से मंजू देवी की गिरफ्तारी की।
पुलिस पूछताछ में मंजू देवी ने बताया कि मैने अपने लडके विदेशी उर्फ अजीत कुमार व भतीजे पिन्टू निषाद पुत्र उदल निषाद से एक बच्चा चोरी करके लाने के लिए कहा था। जिसे बेचकर अच्छे रूपये मिल जायेगें। मंजू देवी ने बताया कि हरिद्वार में उक्त बालक की खरीद फरोख्त की कोशिश की गयी, लेकिन कामयाब नही हो पायी और आस पास लोगों को जानकारी होने व पुलिस के भय से बालक को अपने घर भदोई छोड़कर आ गयी थी। मंजू देवी के द्वारा मौके पर अपने पुत्र अजीत कुमार निषाद पुत्र गुलाब निषाद उम्र 19 वर्ष व भतीजा पिन्टू कुमार निषाद पुत्र उदल प्रसाद निवासी ग्राम नीबी भत्कार थाना जूसी जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष से मिलवाया। जिनके हुलिया का मिलान सीसीटीवी फुटेज से किये जाने पर दोनों की शक्ल बालक का ले जाने वाले दोनो लडकों के हुलियो से मिलता पाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
मंजू देवी पत्नी गुलाब शंकर निवासी ग्राम वैरासपुर थाना गोपीगंज जिला भदोई उत्तर प्रदेश हाल पता पावनधाम के पास स्वामी नारायण आश्रम हरिद्वार, निषाद पुत्र गुलाब शंकर उम्र 19 वर्ष, पिन्टू कुमार निषाद पुत्र उदल प्रसाद उम्र 18 वर्ष।
बच्चा चोर पकड़ने वाली पुलिस टीम
प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, उप निरीक्षक अरविन्द रतूडी चौकी प्रभारी हरकी पौडी, उप निरीक्षक राकेश खण्डूरी नगर कोतवाली हरिद्वार, उप निरीक्षक पवन डिमरी चौकी प्रभारी रोडीबेलवाला, कांस्टेबल मुकेश डिमरी, कांस्टेबल रवि पन्त, कांस्टेबल प्रवीण राणा, महिला कांस्टेबल ममता कुकरेती, पीआरडी रजनी आदि है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *