बैंक ऑफ बड़ौदा ने धूमधाम से मनायी स्थापना दिवस की 114वीं वर्षगांठ




नवीन चौहान.
बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस की 114वीं वर्षगांठ को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया. हरिद्वार के बैंक ऑफ बड़ौदा की चंद्राचार्य चौक शाखा में स्थापना दिवस के अवसर पर गोल्ड लोन शॉपी योजना का विधिवत शुभारंभ किया.
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप शर्मा जी ने गोल्ड लोन शॉपी का विधिवत शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया. इस अवसर पर करीब 70 लाख का गोल्ड लोन भी वितरित किया गया.
चंद्राचार्य चौक शाखा के प्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया बैंक ऑफ बड़ौदा का उद्देश्य ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरना है. ग्राहकों को बैंक की तमाम सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है. बैंक ऑफ बड़ौदा हमेशा अपने ग्राहकों के विश्वास को जीत कर आगे बढ़ रहा है.

स्थापना दिवस के अवसर पर सभी ग्राहकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार अपने ग्राहकों की सेवा में समर्पित है. इस अवसर पर बैंक परिसर में केक काटा गया और ग्राहकों को मिठाई वितरित की गई.
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता, रेनू अरोड़ा, शिव कुमार यादव, विनोद कुमार कोटनाला, हरिहर नाथ गुप्ता, दिनेश तमांग, स्तुति वर्मा, जिज्ञासा, सलोनी अग्रवाल, नूपुर डांडियाल, आरती बिष्ट, श्रद्धा सिंह, नेहा सक्सैना, नवनीत भगत, एसके ग्रोवर, अनुराग सिरोही, सोनिया शर्मा, संदीप कुमार, शरद श्रीवास्तव, राजकुमार, अजय, बैंक सुरक्षाकर्मी राजेंद्र प्रकाश व उपभोक्ता मौजूद रहे.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *