डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून में योग दिवस की धूम, शारीरिक और आध्यात्मिक ज्ञान की अनुभूति




Listen to this article


नवीन चौहान
डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य शालिनी समाधिया, शि​क्षक, शिक्षिकाओं और तमाम बच्चों ने योग अभ्यास किया। योग अभ्यास के बाद सभी में शारीरिक और आध्यात्मिक ज्ञान की अनुभूति हुई।


देहरादून के डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सुबह करीब छह बजे से ही योग अभ्यास की चल पहल शुरू हो गई। भारत के ऋषि मुनियों की वैदिक परपंरा और योग अभ्यास से स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए काफी संख्या में स्कूली बच्चे पहुंचे। सुबह 6.30 बजे स्टाफ और छात्रों के लिए सामूहिक योग सत्र प्रारंभ हुआ। प्रिंसिपल श्रीमती शालिनी समाधिया ने उत्साहपूर्वक ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ओजस्वी विचार प्रकट किए। उन्होंने अपने संबोधन में

कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में भारत को एक नई पहचान दिलाई है। ताकि सभी भारतीय नागरिक स्वस्थ जीवन के साथ जिंदगी का आनंद ले सके। उन्होंने योग दिवस के महत्व और योग की शारीरिक और आध्यात्मिक शक्ति पर प्रकाश डाला।


विदित हो कि गत वर्षो की भांति इस साल भी डीएपी स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को बेहद ही भव्य तरीके से मनाया। स्कूल के समस्त स्टॉफ ने इस उत्सव को पूरा करने के लिए गहरी रुचि और पहल की है। सूर्य नमस्कार से लेकर प्राणायाम तक योग आसन करने और शरीर और मन के बेहतर समन्वय के लिए योग को जीवन में नियमित अपनाने का आह्वान किया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *