हरिद्वार का संत मंडल पहुंचा सीएम दरबार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। हरिद्वार के संतों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुंचा। संतों मंडल के प्रमुख अखिल भारतीय अखाडा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के सानिध्य में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुंभमहापर्व 2021 को सफल बनाने के लिये वार्तालाप की। अखाडा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी, दूधेश्वर मठ के परमाध्यक्ष महंत नारायण गिरी, जूना अखाडे के राष्ट्रीय महामंत्री महंत प्रेम गिरी, दक्षिणकालीका पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी, महंत देवानंद सरस्वती सहित काफी संख्या में पहुंचे संतों ने सीएम को आशीर्वाद दिया।
प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि 2021 का महाकुंभ मेला संतो के सानिध्य में और भगवान केदारनाथ के आशीर्वाद से सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि 2021 का महाकुंभ मेला भगवान ब्रदीनाथ, भगवान केदारनाथ के आशीर्वाद से और संतों की कृपा से सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा और जब-जब भी शाही स्नान होंगे तब तब करोडों हिंदुओं की आस्था को देखते हुए महाकुंभ पर्व पर पूरे सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। अखिल भारतीय अखाडा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी और महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को शाॅल उढाकर आशीर्वाद दिया और उनकेे उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भी सभी संतों ने आशीर्वाद दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले में संतों को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *