पतंजली के गेट पर पकड़ा गया कम्पनी सुपरवाइजर और ट्रक ड्राइवर




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना बहादराबाद पुलिस के मुताबिक दिनांक- 18.09.23 को वादी सुनील कुमार पुत्र कृष्ण कुमार नि0 सिक्योरिटी इंचार्ज पतंजली योगपीठ हरिद्वार द्वारा अपनी लिखित तहरीर से अवगत कराया गया कि दिनांक- 17.09.23 को एक सिमेन्ट का ट्रक 800 कट्टे लेकर आया। कम्पनी के सुपरवाईज अर्जुन सैनी द्वारा मजदूरों से ट्रक खाली करवाया गया जिसकी सूचना कम्पनी के सुपरवाईजर अर्जुन सिंह द्वारा अपने सीनियर को भी दी गयी थी। जिसके उपरान्त ट्रक चालक सुक्का सिंह द्वारा वहां से ट्रक को लेकर चला गया।

जब ट्रक सेवा सदन गेट पतंजली पर पहुंचा तथा गार्ड द्वारा ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक में सिमेन्ट के कट्टे थे जिसको तिरपाल से ढका गया था। गिनती की गयी तो कुल 400 कट्टे बचे हुये थे। जिसके उपरान्त सिक्योरिटी इन्चार्ज सुनील कुमार द्वारा कम्पनी सुपरवाईजर अर्जुन कुमार, ट्रक चालक सुक्का सिंह व ट्रक को थाना बहादराबाद हरिद्वार लाया गया।

शिकायत के आधार पर थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0- 377/23 धारा- 406 भादवि पंजीकृत कर ट्रक चालक सुक्का सिंह, कम्पनी के सुपरवाईज अर्जुन सिंह को हिरासत पुलिस लिया गया तथा ट्रक को 400 कट्टे सिमेन्ट सहित थाना परिसर मे खडा किया गया।

पकड़े गए अभियुक्त-
1- सुक्का सिंह पुत्र बलकार सिंह नि0 रमाणा दर्दी शहरसमाना पटियाला पंजाब (ट्रक चालक)
2- अर्जुन सिंह पुत्र रामचन्द्र नि0 शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार (कम्पनी सुपरवाईजर)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *