haridwar kumbh में भ्रष्टाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायती पत्र, जांच की मांग





नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरिद्वार कुंभ में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में ​शिकायत भेज दी गई है। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी तथा विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में बताया कि हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला चल रहा है। कुंभ मेले में विद्युत लाइनों को भूमिगत के जाने का तारों से मुक्त किए जाने की योजना भारत सरकार ने तैयार की थी।

लेकिन इस योजना को कुंभ की योजना बताकर राज्य सरकार ने कुंभ कार्यों में समाहित कर दिया। कुंभ मेले के नाम पर अनेक भ्रष्ट कार्यों के साथ-साथ यह महत्वपूर्ण योजना भी भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकार हो गई। हरिद्वार की स्थिति यह है कि अनेक स्थानों पर भूमिगत तार सड़क में से ऊपर निकल रहे हैं। किसी स्थान पर नालियों में तैर रहे हैं। तथा कहीं पर गैस पाइपलाइन से जुड़े हुए हैं। इसके चलते हरिद्वार ज्वालामुखी पर बैठ गया है। भूमिगत लाइनों के चेंबर अनेक लोगों के घरों के बाद बिना सहमति के लगा दिए गए हैं। ऐसे लोगों में काफी आक्रोश है इस योजना के भ्रष्टाचार के चलते कुंभ कार्यों में हुई अनियमितताओं के कारण इन सरकार की प्रतिष्ठा को भारी नुकसान हुआ है। क्योंकि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पोषित है। बिजली लाइनों के भूमिगत कार्य करने वाली एजेंसी सीटीएल को न केवल ब्लैक लिस्ट किया जाए बल्कि समूचे कार्य की निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित अधिकारियों को दंडित किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी गई शिकायत में हरिद्वार के तमाम जिम्मेदार नागरिकों ने हस्ताक्षर किए हैं। जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल, विकास कुमार झा, रामचंद्र कनौजिया, मनोज रावत, हरीश शर्मा, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, आशुतोष सोती, सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *