Cyber Crime पुलिस के लिए चुनौती, जनता को भी होना पड़ेगा जागरूक: DGP




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार।प्रैस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार द्वारा लिखित पुस्तक साइबर इनकाउंटर पुस्तक पर चर्चा एवं उत्तराखंड पुलिस की चुनौतियां विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दौरान कहा कि पीड़ित के प्रति पुलिस को संवदेनशील होना चाहिए। आम जनता को न्याय देने के लिए पुलिस बनी है। पुलिस का डर बदमाशों में होना चाहिए। माफियाओं के गठजोड़ को समाप्त करने में पुलिस निर्णायक भूमिका निभाती चली आ रही है। उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विदेशी नौकरियां, नकल, सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी वीडियो, एटीएम एवं फर्जी फेसबुक आईडी आदि से अपराधी अपराध कर रहे हैं। साईबर क्राईम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि लगातार साइबर क्राइम पुलिस के लिए भी चुनौती बन रहा है। लेकिन साइबर क्राइम रोकने के लिए जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम पर अंकुश लगाया जा सकता है। अशोक कुमार ने एआई टूल पर बोलते हुए कहा कि सावधान रहने की आवश्यकता है। फर्जी आडियो वीडियो की पहचान जरूरी है। जागरूकता ही बचाव है। लगातार पुलिस प्रशासन साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस से अनेकों अपराधों पर अंकुश लगा रही है।

उन्होंने कांवड़ मेला एवं हरिद्वार में होने वाले अन्य पर्वो पर भी पुलिस की कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि साइबर इनकाउंटर पुस्तक से लोगों को अवश्य लाभ मिलेगा। इस दौरान पत्रकारों द्वारा अनेकों सवाल भी किए गए। महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा सवालों का सकारात्मक जवाब दिया गया।

इससे पूर्व प्रेस क्लब पहुंचने पर अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया एवं महामंत्री मनोज सिंह रावत एवं कोषाध्यक्ष अनिल भास्कर, एनयूजेआई के अध्यक्ष आदेश त्यागी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का बुके देकर स्वागत किया। प्रेस क्लब की और से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

इस दौरान एसएसपी परमेंद्र डोबाल, एसपी क्राईम अजय गणपति कुंभार, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल, नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवांग अग्रवाल ने किया।

इस दौरान कौशल सिखौला, श्रवण झा, त्रिलोकचंद भट्ट, कुलभूषण शर्मा, मुदित अग्रवाल, अश्विनी अरोड़ा, बालकृष्ण शास्त्री, एमएस नवाज, राधिका नागरथ, ललितेंद्र नाथ, सरदार रघुवीर सिंह, डा.हिमांशु द्विवेदी, संजय रावल, नवीन चौहान, राहुल वर्मा, मयूर सैनी, सुनील पाल, अनिल चौधरी, रतनमणी डोभाल, शिवकुमार शर्मा, कुमकुम शर्मा, प्रतिभा वर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, रविंद्र सिंह, तनवीर अली, संदीप रावत, राजकुमार, संदीप शर्मा, रूपेश वालिया, विकास चौहान आदि प्रेस क्लब सदस्य मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *