देहरादून पुलिस ने चलाया संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में चेकिंग अभियान, 337 मकान मालिकों के चालान




नवीन चौहान.
जनपद देहरादून में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले 337 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए 33,70,000/- का जुर्माना किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु 13/08/22 को पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून के नगर एवं देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व पीएसी बल द्वारा व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।

इस दौरान नगर क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी के नेतृत्व में रिस्पना नगर, राजीव नगर, सपेरा बस्ती व अन्य क्षेत्रों में, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आजाद नगर कॉलोनी, ब्राह्मणवाला, कारगी चौक व अन्य क्षेत्रों में, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में धामावाला, मुस्लिम कॉलोनी, चक्खुवाला तथा खुड़बुड़ा आदि क्षेत्रों में, क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में आजाद नगर, बिंदाल बस्ती , सुमन नगर आदि क्षेत्रों में, क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में आर्य नगर, नई बस्ती कॉलोनी व अन्य क्षेत्रों में, क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर के नेतृत्व में झाझरा, सुद्दोवाला व सैलाकुई क्षेत्रों में स्थित मलिन बस्तियों में तथा देहात क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी विकास नगर के नेतृत्व में सहसपुर तथा विकास नगरम में मलिन बस्तीयो में तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में चंद्रभागा तथा भैरव कॉलोनी ऋषिकेश आदि क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान निवासरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

साथ ही सत्यापन अभियान के दौरान थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त रवि नाथ पुत्र शेर बहादुर उम्र 25 वर्ष निवासी सपेरा बस्ती नेहरू कॉलोनी को 1 किलो 365 ग्राम गांजे, तथा थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों ( 01 पुरुष, 01 महिला) सुनीता गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता निवासी फैजगंज बेहटा थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं उत्तर प्रदेश ऑल फैमिली हद कैजुअल डायनिंग एंड पीजी थाना प्रेमनगर तथा आफताब इकबाल पुत्र मो0 इकबाल निवासी ग्राम सहसपुर थाना सियोहारा जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष को 02 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियान के दौरान की गई कार्रवाई
कुल सत्यापन – 2465
कुल चालान – 337
जुर्माना – 33,70,000/-



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *