डीजीपी अशोक कुमार ने गोपेश्वर में की चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा, दिये ये निर्देश




नवीन चौहान
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोककुमार ने जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में श्री_बद्रीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक द्वारा गार्द की सलामी ली गई। सलामी के पश्चात् अधिकारियों के साथ गोष्ठी एवं पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता की गई, उक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु इस प्रकार रहे।

• विगत दो वर्षों में कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा न हो पाने के कारण इस वर्ष अत्यधिक संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की सम्भावना है, दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण भीड़ नियन्त्रण करना एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए मुख्य जिम्मेदारी रहेगी, जिसके लिए पर्याप्त एवं कुशल पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है।
• यात्रियों की मदद हेतु सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर पुलिस पर्यटन सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें नियुक्त प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस कर्मी 24 घण्टे यात्रियों की सहायता हेतु तत्पर रहेंगे, साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को यात्रियों के साथ मधुर एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं।
• आपदा प्रबन्धन के लिए एसडीआरएफ की उप टीमें नियुक्त की गई हैं व गैरसैंण में एक अतिरिक्त यूनिट तैनात की गई है, जिनके द्वारा आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही कर राहत एवं बचाव कार्य किया जाएगा।
• यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले प्रत्येक बोटल नैक के दोनों ओर 02 यातायात पुलिसकर्मी सुचारु यातायात व्यवस्था का संचालन करेंगे।
• श्री बद्रीनाथ यात्रा के दौरान सुचारु एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था हेतु यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले कस्बों एवं श्री बद्रीनाथ धाम में में छोटे-बड़े वाहनों के लिए जगह-जगह पार्किंग चिन्हित कर विकसित की गई हैं।
• सुरक्षा की दृष्टि से पूरे यात्रा मार्ग एवं बद्रीनाथ धाम परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।
• यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा का समय प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे निर्धारित किया गया है।
• श्री बद्रीनाथ धाम में वर्तमान में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य जारी है,जिससे ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की आवासीय व्यवस्था हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद पुलिस द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की गई। उक्त वार्ता में पुलिस उप महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल, पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे, पुलिस उपाधीक्षक सुश्री नताशा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सिंह एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *