डीआईजी जगतराम जोशी की संस्था जरूरतमंदों को वितरित कर रही राशन




नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण की आपदा की घड़ी में कुष्ठ एवं लोकसेवा असहाय समिति के समस्त पदाधिकारी गरीब जरूरतमंद परिवारों की मनोभाव से सेवा कर रहे है। गरीब परिवारों में राशन वितरित कर रहे है तथा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करा रहे है। समिति की ओर से अभी तक 120 परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है। जबकि संस्था के चैयरमेन डॉ विरेंद्र सिंह वर्मा ने व्यक्तिगत स्तर पर 55 अन्य गरीब परिवारों को राशन दिया। समिति के अध्यक्ष नारायण आहूजा सभी साथियों को प्रेरित हुए गरीबों की सेवा में पूर्णतया समर्पण भाव से कार्य कर रहे है।
डीआईजी कुमांऊ जगतराम जोशी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन् पर कार्य करने वाली हरिद्वार की कुष्ठ एवं लोकसेवा असहाय समिति विगत कई सालों से जरूरतमंदों की मदद करती आ रही है। प्रतिमाह कुष्ठ रोगियों को राशन वितरित करने के अलावा गरीब कन्याओं की शिक्षा, विवाह और परिवार खर्च के रूप में आर्थिक मदद करने का कार्य समिति करती रही है। इसी समिति के समस्त सदस्यों ने कोरोना आपदा की घड़ी में भी गरीबों की मदद करने का संकल्प करते हुए आगे बढ़ने का बीड़ा उठाया। जिसके बाद से समिति के सभी पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों के घरों में राशन पहुंचाने का कार्य शुरू किया। राशन सामग्री में दाल, दावल, आटा, चायपत्ती, चीनी, रिफाइंड व मसाले तथा अन्य जरूरत के हिसाब से सामान दिया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष नारायण आहूजा, सचिव दीपक सेठी, कोषाध्यक्ष सचिन अरोडा, ओम पाहवा, राकेश मल्होत्रा, ओमप्रकाश बिरमानी, जसवीर सिंह, प्रदीप सेठी, राजकुमार अरोड़ा, संजीव बब्बर, राजकुमार राठौर, विरेंद्र चावला, डॉ सुशील शर्मा,डॉ राजीव चौधरी,हन्नी कथुूरिया, विक्की तनेजा, हरीश तनेजा, तेज प्रकाश लांबा,डॉ पवन सिंह समेत तमाम पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ गरीबों की सेवा में सहयोग किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *