जिलाधिकारी सी रविशंकर ने निर्मल अखाड़े के 25 बेड के कोविड केयर सेंटर का किया उदघाटन





नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने निर्मला छावनी में निर्मल अखाड़े द्वारा बनाए गए 25 बेड के कोविड केयर सेंटर का फीता काटकर उदघाटन किया। कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन, दवाईयां, भोजन व तमाम चिकित्सा प्रबंध किए गए है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बेहतर देखभाल का प्रबंध किया गया है। साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में समाजसेवी संगठन और आश्रम अखाड़ों की ओर से विशेष सहयोग प्रशासन को मिल रहा है। जिसके चलते प्रशासन कोरोना संक्रमण काल में मरीजों की सेवा करने में सफल हो रही है। बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ है। संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। लेकिन जनता को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने निर्मल अखाड़े के सभी साधु संतों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संतों का जीवन सेवा और त्याग के लिए होता है। आपदा की इस घड़ी में निर्मल अखाड़े के संतों ने आइसोलेशन सेंटर की स्थापना करके जिला प्रशासन का सहयोग किया। वह इसके लिए उनके बहुत आभारी है। निर्मल अखाड़े के संत जसविंदर सिंह और संत ज्ञानदास ने कहा कि अखाड़े की ओर से कोरोना मरीजों की हरसंभव सेवा की जायेगी। ​जरूरतमंदों की सेवा करना ही उनका उददेश्य है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *