जिलाधिकारी सी रविशंकर की अनूठी पहल, बुजुर्गो की देखभाल के लिए प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारी तय, देखें वीडियो




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार के बुजुर्गो की देखभाल के लिए अनूठी पहल शुरू कर दी है। उन्होंने हरिद्वार प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को बुजुर्गो की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश जारी किए है। इसके अतिरिक्त बुजुर्गो के सभी कार्यो को सम्मानित तरीके से प्राथमिकता के आधार पर किए जायेंगे। गरीब असहाय बुजुर्गो के लिए ओल्ड एज होम को बनाने के लिए भूमि चयन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। हरिद्वार के बुजुर्गो को सुरक्षा औा सम्मान दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तयकर दी गई है। बुजुर्गो की शिकायतों को सुनने के लिए एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया जायेगा।

भेल सामुदायिक केंद्र में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में बुजुर्ग सुरक्षा कानून के दृष्टिगत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। हरिद्वार के तमाम वरिष्ठ नागरिकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। शासकीय अधिवक्ता संजीव कौशल ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाये गए कानून की जानकारी सभी को दी। इस कानून का उपयोग करने के बारे में वरिष्ठ नागरिकों को विस्तार से बताया गया। जिसके बाद वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बुजुर्गो ने बताया कि बैंक और तमाम सरकारी कार्यालयों में उनको खड़ा रहना पड़ता है। अलग से कोई लाइन की व्यवस्था नहीं होती। बुजुर्गो को उचित सम्मान नही मिलता। कुछ गरीब बुजुर्गो के लिए रहने की व्यवस्था नही है। हरिद्वार में कोई बृद्धाश्रम नही है। बुजुर्ग उम्र के इस पड़ाव में तकलीफ से जूझ रहे है। बुजुर्गो ने सरकार व प्रशासन पर संवेदनहीन होने तक और उनका दर्द ना समझने का आरोप तक लगाया। कार्यशाला में कुछ बुजुर्गो ने अच्छे सुझाव भी रखे। बुजुर्गो के ज्ञान का समाजहित में उपयोग करने के सुझाव को जिलाधिकारी ने सराहा। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बुजुर्गो को भरोसा दिया कि उनकी तमाम समस्याओं पर गंभीरता से अमल किया जायेगा। जल्द ही समस्याओं का निस्तारण हो जायेगा। बुजुर्गो की सेवा और सुरक्षा में कोई कमी नही होगी। पुलिस  और प्रशासन लापरवाही करेगा तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। डीएम सी रविशंकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिक कानून के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। प्रशासन, पुलिस और वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक एक्ट की जानकारी दी गई है। बुजुर्गा को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई है। हरिद्वार को सीनियर सीटिजन फ्रेंडली शहर बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए है। कार्यशाला में एसडीएम लक्सर शैलेंद्र नेगी, एसडीएम भगवानपुर स्मृता परमार, सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग, सीओ मंगलौर अभय प्रताप सिंह, समेत प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *