जिलाधिकारी ने किया कोविड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश




मेरठ।
जिलाधिकारी के. बालाजी ने आज एकीकृत कोविड कमान्ड एंड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होने स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी कंट्रोल रूम में लगायी गयी है वह आवश्यक रूप से डयूटी पर उपस्थित हो। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह कोविड एप्रोपिएट बीहेवियर का पालन करें। उन्होंने कहा कि आमजन से आत्मीयता से वार्ता व व्यवहार किया जाये तथा सभी सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध करायी जाये व शिकायतों का निस्तारण गंभीरतापूर्वक किया जाये।

जिलाधिकारी के. बालाजी ने कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान बचत भवन में होम आईसोलेशन, कलेक्टेªट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में फैसीलिटी एलोकेशन व कोविड के संबंध में शिकायतों को सुनने व उसके निस्तारण के लिए व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि कंट्रोल रूम में काॅल करने वाले से बडे आत्मीयता से वार्ता की जाये। शिकायतों का निस्तारण गंभीरता से किया जाये तथा सुगमता से होम आईसोलेशन दिया जाये व अगर अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता है तो वह भी कम समय में तत्परता से भर्ती कराया जाये।

जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुये कहा कि वह कोविड एप्रोपिएट बीहेवियर का पालन करें। उन्होंने कहा कि आमजन मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करे, नियमित अंतराल पर हाथ धोये, सैनेटाइजर का उपयोग करे व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करे। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियो ने अभी तक कोविड की द्वितीय डोज नहीं ली है वह कोविड की द्वितीय डोज अवश्य लें। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट नहीं है तथा सभी कोविड टीकाकरण आवश्यक रूप से कराये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने कहा कि कोविड धनात्मक मरीजों में से अधिकतर होम आईसोलेशन में है। अस्पतालों में वहीं मरीज है जिनको अन्य गंभीर बीमारियां है।

इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अमित भटट, डा. वी0पी0 शर्मा, डा. सुधीर सहित अन्य अधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *