डीएम सी रविशंकर ने गरीबों की जमीन को माफियाओं के चंगुल से निकाला




इंसाफ के लिए दर—दर भटक रहे पीड़ितों को डीएम सी रविशंकर ने दिया न्याय
नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने साल 2020 में सबसे बड़ा काम पीड़ितों को न्याय दिलाने का किया। माफियाओं के कब्जे में फंसी पीड़ितोंं की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर पीड़ितों को काबिज कराया। दर्जनों पीड़ित इस न्याय के लिए दशकों से भटक रहे थे तथा दर—दर की ठोंकरे खा रहे थे। लेकिन सी रविशंकर के दरबार में पीड़ितों को इंसाफ मिला। गरीबों के दिल से डीएम के लिए आशीष निकला।
हरिद्वार में भू माफिया काफी सक्रिय है। गरीबों की जमीनों पर कब्जे करना ही उनका कार्य है। गरीब पीड़ित अपनी भूमि को वापिस पाने के लिए भटकते रहते है। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती। ऐसे ही जमीनों पर अवैध कब्जे होने के कुछ मामले जिलाधिकारी सी रविशंकर के संज्ञान में आए। पीड़ितों ने अपनी व्यथा बताई और जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज दिखलाए। पीड़ितों की समस्या को सुनने और गरीबों की आंखों से बहते आंसूओं ने सैलाब को देखते हुए सी रविशंकर ने तत्काल जमीनों के दस्तावेजों की वास्तविकता की जांच कराई। दस्तावेजों में जमीन गरीबों की पाई गई जबकि मौके पर माफिया काबिज मिले। डीएम के आदेशों के बाद प्रशासनिक टीम ने माफियाओं को खदेड़ा और पीड़ितों को इंसाफ दिलाया। जिसके बाद तमाम पीड़ितों की आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिए। 

यह भी पढ़िए:— डीएम सी रविशंकर की जांच में फंसा अधिकारी, अब होगी कार्रवाई

यह भी पढ़िए:— जिलाधिकारी सी रविशंकर की कर्तव्यनिष्ठा के नाम रहा साल 2020



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *