डीएम सी रविशंकर ने खनन माफियाओं की कुंडली खंगाली, क्रेशर पर करोड़ों का जुर्माना




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने खनन माफियाओं की कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है। खनन की अनुमति लेकर अवैध खनन करने वाले पटाधारकों पर जुर्माने की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते पांच पटाधारकों पर करोड़ों रूपये का जुर्माना राजस्व कोष में जमा कराने का नोटिस जारी किया है। इसके अलावा कई स्टोन क्रेशर भी जिलाधिकारी के निशाने पर है।
कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन के बाद उत्तराखंड प्रदेश की आर्थिेक स्थिति चरमरा गई थी। उत्तराखंड सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश को संकट की स्थिति से उबारने के लिए खनन खोलने की आदेश जारी करते हुए खनन पटटों अनुमति जारी करने का अधिकारी जिलाधिकारी को दिया। सरकार के आदेशों का अनुपालन करते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मानको के अनुरूप खनन करने की अनुमति जारी कर दी। अनुमति जारी करने के दौरान सभी नियमों का पालन किया गया। लेकिन पटटाधारकों ने खनन पटटों की अनुमति की आड़ में अवैध खनन करना शुरू कर दिया। पटटाधारक अवैध खनन कर अपने मंसूबों को पूरा करने में जुटे थे। लेकिन जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवैध खनन की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर सभी पटटाधारकों के खिलाफ जांच करानी शुरू कर दी। एसडीएम भगवानपुर संतोष कुमार, एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा, हरिद्वार एसडीएम कुश्म चौहान ने डीएम सी रविशंकर के आदेशों का पालन करते हुए पूरी निष्पक्षता के साथ अवैध खनन स्थलों की पैमाइश कराई। जिसके बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पटटाधारकों व क्रेशर संचालकों को जुर्माने का नोटिस जारी कर दिया है।
डीएम की अवैध खनन पर कार्रवाई
जयभगवान स्टोन क्रेशर बंजारेवाला भगवानपुर ने 1612ण्5 घन मीटर की अवैध खनन सामग्री पाई गई। इन पर 14 लाख 41 हजार 625 रूपये के जुर्माने का नोटिस जारी किया गया है। भजन​ सिंह पुत्र पतराम निवासी नई कुंडी तहसील हरिद्वार ने वाण गंगा नंबर दो में 167 घन मी​टर का अवैध किया। इस पर 3 लाख 28 हजार 590 रूपये जुर्माना। उस्मान पुत्र महमूद निवासी शाहपुर तहसील भगवानपुर ने 3792 घन मी​टर मिटटी का अवैध खनन किया। इस पर 22 लाख 85 हजार जुर्माना। दीपक कुमार पुत्र आर एसपी सिंह, सर्वेश कुमार,दीपक मर्तोलिया, तुषार मर्तोलिया जयभगवानपुर स्टोन क्रेशर के पार्टनरों पर 10177 घन मीटर अवैध खनन करने की पुष्टि एसडीएम की जांच में हुई है। जिलाधिकारी ने इन पर 80 लाख 36 हजार 290 रूपये जुर्माना, राम रहीम स्टोन क्रेशर तहसील भगवानपुर ने 5950 घन मीटर का अवैध करने पर 45 लाख 81 हजार 585 रूपये का जुर्माना लगाया है। कृष्णा स्टोन क्रेशर दौलतपुर, हजरतपुर, भगवानपुर ने 5707 घन मी​टर अवैध खनन करने पर 45 लाख 94 हजार 390 रूपये का जुर्माना लगाया है। मनोज अग्रवाल पुत्र जगन्नाथ अग्रवाल निवासी सिविल लाइन रूड़की ने 4500 घन मी​टर मिटटी का अवैध खनन किया। इस पर 26 लाख 75 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *