डीपीएस रानीपुर में पांचवे ‘लिटराटी काॅनकर्सो’ ड्रामा प्रतियोगिता में डीपीएस प्रथम




नवीन चौहान
डीपीएस रानीपुर में पांचवे ‘लिटराटी काॅनकर्सो’ अंतरविद्यालयी अंग्रेजी ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरिद्वार व रूड़की से मोंट फोर्ट, सेंट मेरिज ज्वालापुर, विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी भेल, भागीरथी विद्यालय हरिद्वार, विज़डम ग्लोबल हरिद्वार एवं  डीपीएस रानीपुर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।


इस बार यह अंग्रेजी ड्रामा प्रतियोगिता महान लेखक रविंद्रनाथ टैगोर की कहानियों पर आधारित थी। जिसमें बच्चों ने रविंद्र नाथ टैगोर की कहानियों का शानदार मंचन कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। बच्चों ने उनकी महान कहानियों: चित्रांगदा, पोस्टमास्टर, भिखारिन, मोनीहारा, माई लाॅड द बेबी आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। इस ड्रामा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में वीना कौल, डॉ राधिका नागरथ एवं सरोज बहुगुणा उपस्थित थी


डीपीएस रानीपुर के उपप्रधानाचार्य पविंदर सिंह ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए सभी आगंतुक विद्यालयों के प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को बधाई दी ।
प्रथम स्थान – डीपीएस रानीपुर (रेहांश, उद्वंश, तृप्ति सैनी, ईश्मित कौर सिद्धु, आराध्या वालिया, परणिम अमित वैध )
टाई होने के कारण दो विद्यालयों को द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से दिया गया।
द्वितीय स्थान – विद्या मंदिर सी0 सेकेंडरी भेल, (कंचन, वैश्नवी, निखिल, युवराज, उजनन, हिमांशी)
द्वितीय स्थान – मोंट फोर्ट रूड़की (अर्श अबेल कुमार, प्रसुक जैन, तपस्या चैधरी, केशव सिहं, रौनक घोष, दिबयांशु लाहिरी)
बेस्ट एक्टर का खिताब विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी भेल कंचन ने जीता ।
उपप्रधानाचार्य पविंदर सिंह एवं हेडमिस्ट्रेस मंजीत कौर ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए।
प्रतियोगिता के संयोजन में अंग्रेजी विभाग की डॉ नीलम भट्ट, संगीता सिंह, संगीता गुप्ता, शलिनी माथुर, नलनी सिंह, रचना यादव एवं टीना घई का विशेष  योगदान रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *